जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विजयीपुर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र को जाने वाले मार्ग पर सोमवार दोपहर पोलिग पार्टी का ट्रक फंस गया। चालक व क्लीनर ने ट्रक को निकालने का कई प्रयास किए, जिसे करीब तीन घंटे बाद ट्रक को निकाला जा सका। इस दौरान मतदान केंद्र जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
रसूलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के विजयीपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पोलिग पार्टियों को ट्रक से भेजा गया था। दोपहर में वाहन को छाया में खड़ा करने के लिए चालक संतोष व क्लीनर उसे बैक कर रहे थे। इसी दौरान वाहन मुख्य मार्ग पर फंस गया। मार्ग संकरा होने के साथ ही आसपास गोबर के ढेर लगे होने से आवागमन बाधित हो गया जबकि मतदान केंद्र पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को मार्ग से हटाया जा सका। मतदान अभिकर्ता अनूप गुप्ता ने बताया कि मार्ग संकरा होने के कारण ही ट्रक फंसा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
मुख्य मार्ग पर वाहन फंसने से आवागमन बाधित - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment