मंडावली क्षेत्र का खस्ताहाल संपर्क मार्ग। - फोटो : NAZIBABAD
ख़बर सुनें
मंडावली क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग बदहाल
विज्ञापन
मंडावली/नजीबाबाद। मंडावली क्षेत्र के कई गांव से जुड़े संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंडावली क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं जिनके संपर्क मार्ग बदहाल हैं। कांठपुर से दहीरपुर, मंडावली से मौअज्जमपुर संपर्क मार्ग, जटपुरा बौंडा से गूढ़ा मार्ग, मंझाड़ी शेखुपुरा से लाहककला मार्ग, मोटा महादेव से रहमापुर, प्रेमपुरी संपर्क मार्ग और करौली से नारायणपुर रतन संपर्क मार्ग काफी समय से बदहाल हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों देवेंद्र सिंह, कोमल सिंह, हेमंत कुमार, आशीष शर्मा, मोहन कश्यप, राजपाल सिंह, मो. अली, नसीम अंसारी, मो. वाहिद का कहना है कि संपर्क मार्ग निर्माण के लिए प्रशासन, लोनिवि किसी ने भी सुध नहीं ली है। मार्ग खस्ताहाल होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे कई बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से मंडावली क्षेत्र के संपर्क मार्गों की बदहाली दूर कराने के लिए लोनिवि तथा संबंधित विभागों को मार्ग निर्माण कराने के दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।
मंडावली/नजीबाबाद। मंडावली क्षेत्र के कई गांव से जुड़े संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंडावली क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं जिनके संपर्क मार्ग बदहाल हैं। कांठपुर से दहीरपुर, मंडावली से मौअज्जमपुर संपर्क मार्ग, जटपुरा बौंडा से गूढ़ा मार्ग, मंझाड़ी शेखुपुरा से लाहककला मार्ग, मोटा महादेव से रहमापुर, प्रेमपुरी संपर्क मार्ग और करौली से नारायणपुर रतन संपर्क मार्ग काफी समय से बदहाल हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों देवेंद्र सिंह, कोमल सिंह, हेमंत कुमार, आशीष शर्मा, मोहन कश्यप, राजपाल सिंह, मो. अली, नसीम अंसारी, मो. वाहिद का कहना है कि संपर्क मार्ग निर्माण के लिए प्रशासन, लोनिवि किसी ने भी सुध नहीं ली है। मार्ग खस्ताहाल होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे कई बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से मंडावली क्षेत्र के संपर्क मार्गों की बदहाली दूर कराने के लिए लोनिवि तथा संबंधित विभागों को मार्ग निर्माण कराने के दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।
मंडावली क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग बदहाल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment