Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 6, 2021

परिक्रमा मार्ग में अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : चैत मास की अमावस्या मेला को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि 11 व 12 अप्रैल को चैत मास की अमावस्या मेला लगेगा। इसको देखते हुए निर्देश दिए कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाए जाएं। कोरोना नियमों का हर हाल में पालन हो। शारीरिक दूरी का पालन किया जाए। मेला में आने वाले लोग मास्क अवश्य लगाएं। डीपीआरओ व नगर पालिका मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के साथ चूना व ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराएं। पेयजल आपूर्ति नियमित जारी रहे। जहां पर टैंकर की आवश्यकता हो वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाए। गर्मी को देखते हुए पानी की किसी भी तरह की किल्लत नहीं होनी चाहिए। अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों पर विद्युत कनेक्शन करा दें। परिक्रमा मार्ग में अंडरग्राउंड केबल के कार्य को जल्द पूर्ण करा दें। कहीं पर विद्युत तार लटकते और खंभे जर्जर नहीं होना चाहिए। परिक्रमा मार्ग में लगे अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ कोई भी दुकानदार परिक्रमा मार्ग पर दुकान नहीं लगाएगा। एसडीएम कर्वी, सीओ सिटी और नगरपालिका के अधिकारी तत्काल इसका अनुपालन कराएं। सिचाई विभाग राम घाट पर बैरिकेडिग, सफाई, नाव, गोताखोर की व्यवस्थाओं को अविलंब कराएं। एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम के साथ दवाओं की उपलब्धता के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। कहा कि, अन्ना पशु किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकें इसके लिए संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। भरतकूप में भी मंदिर के आसपास सफाई व पुलिस बल तैनात किया जाए। पार्किंग, खोया पाया केंद्र, सीसीटीवी कैमरा समेत विभिन्न बिदुओं पर समीक्षा की। सीडीओ अमित आसेरी, एएसपी शैलेंद्र कुमार, एसडीएम रामप्रकाश रहे।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


परिक्रमा मार्ग में अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...