Publish Date: | Wed, 07 Apr 2021 04:02 AM (IST)
डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम सिमरिया से जनपद समनापुर के ग्राम माधोपुर पहुंच मार्ग के हाल बेहाल नजर आ रहे हैं। यह मार्ग जगह-जगह से उखड़ गया है, जिससे गिट्टयां सड़क में फैल गई हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों सहित पैदल राहगीरों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की मानें तो शिकायत के बाद सड़क का सुधार कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा दो माह पहले सड़क में गिट्टी बिछाकर काम बंद कर दिया गया है। बताया गया कि इसी मार्ग से स्कूली विद्यार्थी भी आना जाना करते हैं। सड़क में गिट्टी फैली होने के कारण विद्यार्थियों को भी दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। बताया गया कि सड़क में गिट्टियां फैली होने से आए दिन दोपहिया सवार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
दर्जनों गांव के ग्रामीण हो रहे परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के किनारे दर्जनों गांव है। इन गांवों के लोग सड़क बदहाल होने से परेशानी झेल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पहल नहीं की जा रही है। चिल्ला टोला, रहंगी, अहीर टोला, बहेरा माल, माधोपुर, राम्हेपुर, बैगा टोला सहित दर्जनों गांव के लोग लंबे समय से सड़क की समस्या से परेशान हो रहे हैं। जानकी पूषाम, हीरा श्याम, काशी श्याम, इंद्रपाल राव, शिवप्रसाद राव, दयाराम राठौर, दुलारे राठौर, तेज सिंह, सोन सिंह, संतोष, माधोपुर सरपंच प्रयाग सिंह परस्ते सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द की सुधार कार्य पूरा नहीं कराया जाता है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
सिमरिया से माधोपुर मार्ग के हाल बेहाल - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment