ख़बर सुनें
उदयपुर (लाहौल-स्पीति) मनाली-लेह मार्ग के दारचा में 11 दिनों से फंसे मजदूरों सहित वाहन चालकों को अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। बीआरओ ने बारालाचा के पास हुए हिमस्खलन को बुधवार आधी रात को हटाकर सड़क तो खोल दी।
विज्ञापन
वीरवार को हिमपात के कारण मार्ग फिर से बंद हो गया। वीरवार को फिर से बारालाचा के पास एक टैंकर फंस जाने से यातायात दिनभर बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया। एसपी केलांग मानव वर्मा और एसडीएम केलांग राजेश भंडारी बारालाचा पहुंचे। मनाली-लेह मार्ग बर्फबारी से पांच अप्रैल को अवरुद्ध हो गया था।
वीरवार को हिमपात के कारण मार्ग फिर से बंद हो गया। वीरवार को फिर से बारालाचा के पास एक टैंकर फंस जाने से यातायात दिनभर बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया। एसपी केलांग मानव वर्मा और एसडीएम केलांग राजेश भंडारी बारालाचा पहुंचे। मनाली-लेह मार्ग बर्फबारी से पांच अप्रैल को अवरुद्ध हो गया था।
मनाली-लेह मार्ग बहाल, बारालाचा में घंटों फंसा रहा टैंकर - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment