Rechercher dans ce blog

Thursday, April 15, 2021

पेड़ गिरने से दो घंटे तक बंद रहा बाराकोट-बरदाखान मोटर मार्ग - अमर उजाला

बाराकोट-बरदाखान मोटर मार्ग में पेड गिरने से बाधित यातायात, परेशान यात्री। - फोटो : LOHAGHAT

ख़बर सुनें

लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट-बरदाखान मोटर मार्ग पर सड़क पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक सड़क मार्ग बंद हो गया। यातायात बाधित रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोटर मार्ग में गिरे पेड़ का निस्तारण कर यातायात सुचारु किया। बृहस्पतिवार को दोपहर तेज हवाएं चलने के कारण बाराकोट-बरदाखान मोटर मार्ग पर काकड़ नर्रा पास सड़क पर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के कारण करीब दो घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। मोटर मार्ग बाधित होने से सैंकड़ों लोग फंसे रहे। लोहाघाट से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया। सड़क बाधित होने से वहां से गुजर रही जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, प्रकाश राय, नवीन जोशी, मनोज सिंह ने भी पेड़ के निस्तारण में सहयोग किया।(संवाद)
विज्ञापन

थल में ट्राला ट्रक से लगा एक घंटा जाम
थल (पिथौरागढ़)। थल रामगंगा नदी के पास से एक पोकलैंड मशीन ले जा रहे 10 टायर ट्राला ट्रक के फंसने से जाम लग गया। बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे ट्रक पोकलैंड मशीन लेकर नाचनी की तरफ जा रहा था। लेकिन ट्रक बाजार में फंस गया। इसके चलते एक घंटे का जाम लग गया। जिसके बाद कई वाहन फंसे रहे। वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने के कारण राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस की मदद से किसी तरह यातायात सुचारु किया गया। लोगों ने कहा कि इस तरह के ट्रक रात के समय गुजरने चाहिए थे।

Let's block ads! (Why?)


पेड़ गिरने से दो घंटे तक बंद रहा बाराकोट-बरदाखान मोटर मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...