ख़बर सुनें
खेकड़ा। खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के कट को दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक जोड़ने वाले एलिवेटिड मार्ग के निर्माण की गति तेज हो गई है। खेकड़ा तहसील के पास दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर अवरोधक लगाने और पिलर खडे़ करने के लिए बोरिंग का कार्य शुरू हो गया।
विज्ञापन
बुधवार को निर्माण करने वाली कंपनी गायत्री लिमिटेड की टीम ने खेकड़ा में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर तहसील के पास अवरोधक लगाए। साथ ही जेसीबी द्वारा एलिवेटिड मार्ग के लिए पिलर बनाने के लिए बोरिंग का कार्य शुरू किया। कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि लगभग दो वर्ष में खेकड़ा में ईपीई के कट को दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक जोड़ने वाले एलिवेटिड मार्ग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। दिल्ली अक्षरधाम से बागपत में खेकडा ईपीई कट तक सिग्नल फ्री एलिवेटिड मार्ग बनाने के लिए यह सफर डेढ़ घंटे से घटकर मात्र 20 मिनट का रह जाएगा।
बुधवार को निर्माण करने वाली कंपनी गायत्री लिमिटेड की टीम ने खेकड़ा में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर तहसील के पास अवरोधक लगाए। साथ ही जेसीबी द्वारा एलिवेटिड मार्ग के लिए पिलर बनाने के लिए बोरिंग का कार्य शुरू किया। कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि लगभग दो वर्ष में खेकड़ा में ईपीई के कट को दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक जोड़ने वाले एलिवेटिड मार्ग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। दिल्ली अक्षरधाम से बागपत में खेकडा ईपीई कट तक सिग्नल फ्री एलिवेटिड मार्ग बनाने के लिए यह सफर डेढ़ घंटे से घटकर मात्र 20 मिनट का रह जाएगा।
एलिवेटिड मार्ग के निर्माण की गति हुई तेज - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment