Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 7, 2021

एक घंटे का सफर होगा 20 मिनट में पूरा, विकास को मिलेगी रफ्तार - अमर उजाला

ढ़ांकर मार्ग स्थित मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। - फोटो : KHURJA

ख़बर सुनें

एक घंटे का सफर होगा 20 मिनट में पूरा, विकास को मिलेगी रफ्तार
विज्ञापन

खुर्जा। खुर्जा-झाझर मार्ग पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। 15 किलोमीटर के इस मार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद से खुर्जा से जेवर में बन रहे एयरपोर्ट की दूरी भी कम हो जाएगी। साथ ही देहात क्षेत्र से जेवर जाने के लिए अब लोगों को जंक्शन मार्ग पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लॉकडाउन के चलते इस मार्ग के निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई थी, अब करीब सात किमी रोड का निर्माण हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद खुर्जा के अलावा देहात क्षेत्र के करीब 40 से भी ज्यादा गांवों के हजारों लोगों का सफर सुहाना हो जाएगा। मार्ग के निर्माण के बाद खुर्जा सेे ककोड़ तक का करीब एक घंटे का सफर 20 मिनट में पूरा हो जाएगा।
खुर्जा से ककोड़ (झाझर) तक जाने के लिए इस संपर्क मार्ग की चौड़ाई करीब 3.75 मीटर थी। साथ ही यह मार्ग काफी जर्जर अवस्था में था। जेवर में यह मार्ग यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ता है। फिलहाल इस मार्ग से खुर्जा से एक्सप्रेस वे तक जाने में करीब एक घंटे का समय लगता है। मार्ग जर्जर होने के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग चार साल से अधिक समय से इस मार्ग का चौड़ीकरण करवाने की मांग करते आ रहे थे। करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक विधायक विजेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर शासन से इस मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिल गई। उसके बाद खुर्जा से झाझर तक करीब 15.430 किलोमीटर रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया। मार्ग के निर्माण के लिए 30.69 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई। अब इस मार्ग की चौड़ाई दो गुना करते हुए सात मीटर कर दिया गया। पिछले वर्ष कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण काम थम गया था। अब रोड के निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। खुर्जा सिकंदरपुर तक करीब सात किलोमीटर की रोड का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा भी हो चुका है। अनुमान है कि मई 2021 तक झाझर तक के रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यही नहीं मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के निकट गंदे नाले के पुल का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। इससे आवागमन और भी सुलभ हो जाएगा। इस मार्ग के बनने से एक्सप्रेस वे का सफर मात्र 20 मिलट में पूरा होगा। जिससे जेवर एयपोर्ट भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
करीब चालीस गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ
क्षेत्र के गांव करीमपुर, ढाकर, समसपुर, सिकंदरपुर, सीकरा, सीकरी समेत चालीस गांवों के लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर आदि स्थानों पर नौकरी करने जाते हैं। वह रोज अपने गांवों से सफर करते हैं। पहले रोड जर्जर होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। कई बार उनके साथ हादसे भी हो चुके हैं। लेकिन अब खुर्जा-झाझर रोड के चौड़ीकरण होने के बाद इन गांव के लोगों को राहत मिलेगी।
कनेक्टिविटी से समीपवर्ती गांवों का होगा विकास
इस क्षेत्र के गांवों के सैकड़ों किसान पक्की सड़क होने से खुर्जा, समेत समीपवर्ती मंडियों में अपनी सब्जियां, फल आदि सामान को समय पर पहुंचा सकेंगे। अभी तक मार्ग जर्जर होने से किसानों ने खुर्जा स्थित मंडी में आने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब रोड कनेक्टिविटी होने से खुर्जा, जहांगीरपुर, जंक्शन और अरनिया क्षेत्र में किसान दूध सब्जी जैसे खाद्य पदार्थ आराम से बेच सकेंगे। किसान रामपाल ने बताया कि खुर्जा से सिकंदरपुर तक का पक्का मार्ग बनने से अब मार्ग बेहद सुगम हो गया। आज से पहले सैकड़ों ग्रामीणों को हादसों का शिकार होना पड़ा था, अब रास्ता बनने से किसानों को हादसा होने से भी मुक्ति मिलेगी।
खुर्जा-झाझर रोड के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। सात किमी सड़क का निर्माण हो चुका है। जल्द ही बचा हुआ निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। रोड के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
सुरेंद्र कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी खुर्जा

Let's block ads! (Why?)


एक घंटे का सफर होगा 20 मिनट में पूरा, विकास को मिलेगी रफ्तार - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...