बागेश्वर कलक्ट्रेट में सड़क को लेकर प्रदर्शन करते मजकोट के लोग। संवाद न्यूज एजेंसी - फोटो : BAGESHWAR
ख़बर सुनें
बागेश्वर। बिनातोली-मजकोट मोटर मार्ग का निर्माण 17 साल बाद भी नहीं हो सका है। कई बार विभाग के चक्कर काटने के बाद भी सड़क नहीं बनी तो मजकोट के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर जल्द सड़क निर्माण पूरा कराने की मांग की। उन्होंने समस्या का निदान न होने पर 20 मई को कंधार-मजकोट मोटर मार्ग के घटगाड़ पुल पर धरना देकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।
विज्ञापन
मजकोट के ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाई ने बताया कि बिनातोली-कुंझाली-मजकोट से अगरकोट तक बनने वाले मोटर मार्ग को 2004 में प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिली थी। 2011 में लोनिवि ने निर्माण कार्य शुरू भी करा दिया था, लेकिन कुछ समय बाद सड़क निर्माण अधर में लटक गया। वर्ष 2019 में मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित किया गया। अक्तूबर 2019 में मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन और डामरीकरण के लिए 931.51 लाख रुपये की धनराशि आवंटित हो गई थी, लेकिन विभाग और ठेकेदार के आपसी विवाद के चलते आज तक मोटर मार्ग निर्माण पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मांग को लेकर विभाग और शासन-प्रशासन से गुहार लगाई। हर जगह से मामला कोर्ट में होने की बात कहकर ग्रामीणों को लौटा दिया गया। अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने प्रशासन को 15 मई तक का समय दिया है। यदि मार्ग निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वे 20 मई से आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर मदन पुरी, बलवंत सिंह, देवेंद्र कुमार, नवीन आर्य, सुरेंद्र गिरी आदि थे।
मजकोट के ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाई ने बताया कि बिनातोली-कुंझाली-मजकोट से अगरकोट तक बनने वाले मोटर मार्ग को 2004 में प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिली थी। 2011 में लोनिवि ने निर्माण कार्य शुरू भी करा दिया था, लेकिन कुछ समय बाद सड़क निर्माण अधर में लटक गया। वर्ष 2019 में मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित किया गया। अक्तूबर 2019 में मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन और डामरीकरण के लिए 931.51 लाख रुपये की धनराशि आवंटित हो गई थी, लेकिन विभाग और ठेकेदार के आपसी विवाद के चलते आज तक मोटर मार्ग निर्माण पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मांग को लेकर विभाग और शासन-प्रशासन से गुहार लगाई। हर जगह से मामला कोर्ट में होने की बात कहकर ग्रामीणों को लौटा दिया गया। अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने प्रशासन को 15 मई तक का समय दिया है। यदि मार्ग निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वे 20 मई से आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर मदन पुरी, बलवंत सिंह, देवेंद्र कुमार, नवीन आर्य, सुरेंद्र गिरी आदि थे।
मोटर मार्ग का निर्माण की मांग के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment