Rechercher dans ce blog

Monday, April 12, 2021

खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को किया बंद - अमर उजाला

फुगाना में हाईवे पर धरना स्थल पर बैठे साधु संत। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को किया बंद
विज्ञापन

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। गांव सरनावली से अपहृत महंत हरि गिरि की बरामदगी को लेकर मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना थाने के सामने साधु-संतों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को उन्होंने हाईवे से खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को भी बंद कर दिया। चेतावनी दी कि शाही स्नान के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गांव सरनावली से दो अप्रैल की रात प्राचीन शिवमंदिर के महंत हरि गिरि का अपहरण हो गया था। अपहृत महंत की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर गत मंगलवार से साधु-संत व ग्रामीण मेरठ-करनाल हाईवे को जाम कर फुगाना थाने के सामने धरना देकर बैठे हुए हैं। सोमवार को साधु-संतों ने हाईवे से गांव खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है। जिससे इस मार्ग से जुड़े गांव सरनावली, डूंगर, फुगाना, सुन्ना व कांधला मार्ग पर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों का खेतों में आना-जाना भी पूरी तरह बंद हो गया है।
साधुओं ने कहा कि यदि जल्द ही महंत की बरामदगी नहीं की जाती तो कुंभ मेले के शाही स्नान के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर योगी शांतिनाथ, योगी महेशनाथ, रतन गिरि, दिगंबरनाथ, शिव गिरी, ज्ञानेश्वर गिरि, मोहन गिरि, चौरासी गिरि, पूरण गिरि, जगदीश गिरि व सुभाष गिरि आदि मौजूद रहे।

Let's block ads! (Why?)


खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को किया बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...