फुगाना में हाईवे पर धरना स्थल पर बैठे साधु संत। - फोटो : MUZAFFARNAGAR
ख़बर सुनें
खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को किया बंद
विज्ञापन
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। गांव सरनावली से अपहृत महंत हरि गिरि की बरामदगी को लेकर मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना थाने के सामने साधु-संतों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को उन्होंने हाईवे से खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को भी बंद कर दिया। चेतावनी दी कि शाही स्नान के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गांव सरनावली से दो अप्रैल की रात प्राचीन शिवमंदिर के महंत हरि गिरि का अपहरण हो गया था। अपहृत महंत की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर गत मंगलवार से साधु-संत व ग्रामीण मेरठ-करनाल हाईवे को जाम कर फुगाना थाने के सामने धरना देकर बैठे हुए हैं। सोमवार को साधु-संतों ने हाईवे से गांव खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है। जिससे इस मार्ग से जुड़े गांव सरनावली, डूंगर, फुगाना, सुन्ना व कांधला मार्ग पर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों का खेतों में आना-जाना भी पूरी तरह बंद हो गया है।
साधुओं ने कहा कि यदि जल्द ही महंत की बरामदगी नहीं की जाती तो कुंभ मेले के शाही स्नान के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर योगी शांतिनाथ, योगी महेशनाथ, रतन गिरि, दिगंबरनाथ, शिव गिरी, ज्ञानेश्वर गिरि, मोहन गिरि, चौरासी गिरि, पूरण गिरि, जगदीश गिरि व सुभाष गिरि आदि मौजूद रहे।
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। गांव सरनावली से अपहृत महंत हरि गिरि की बरामदगी को लेकर मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना थाने के सामने साधु-संतों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को उन्होंने हाईवे से खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को भी बंद कर दिया। चेतावनी दी कि शाही स्नान के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गांव सरनावली से दो अप्रैल की रात प्राचीन शिवमंदिर के महंत हरि गिरि का अपहरण हो गया था। अपहृत महंत की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर गत मंगलवार से साधु-संत व ग्रामीण मेरठ-करनाल हाईवे को जाम कर फुगाना थाने के सामने धरना देकर बैठे हुए हैं। सोमवार को साधु-संतों ने हाईवे से गांव खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है। जिससे इस मार्ग से जुड़े गांव सरनावली, डूंगर, फुगाना, सुन्ना व कांधला मार्ग पर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों का खेतों में आना-जाना भी पूरी तरह बंद हो गया है।
साधुओं ने कहा कि यदि जल्द ही महंत की बरामदगी नहीं की जाती तो कुंभ मेले के शाही स्नान के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर योगी शांतिनाथ, योगी महेशनाथ, रतन गिरि, दिगंबरनाथ, शिव गिरी, ज्ञानेश्वर गिरि, मोहन गिरि, चौरासी गिरि, पूरण गिरि, जगदीश गिरि व सुभाष गिरि आदि मौजूद रहे।
खेड़ामस्तान जाने वाले लिंक मार्ग को किया बंद - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment