Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 7, 2021

दस्सल जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, राजौरी : नगर से दस्सल जाने वाले मार्ग की हालत दिनोंदिन जर्जर होती जा रही है। इससे आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए न तो प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और न ही लोक निर्माण विभाग द्वारा इस ओर कोई विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्थानीय निवासी अजय कुमार, मुहम्मद अकरम, नसीम अहमद आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षो से मार्ग की हालत काफी जर्जर बनी हुई है। इस समस्या को लेकर हम लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हम लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण यात्री वाहनों के चालकों ने भी इस सड़क पर वाहनों को चलाना बंद कर दिया है। इससे लोगों को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत करवाकर आम लोगों की इस समस्या को दूर किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बुनियादी समस्या की तरफ न तो संबंधित विभाग ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन। लोग गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों ने जल्द इस सड़क की सुध लेने की मांग की है।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


दस्सल जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...