Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 7, 2021

सड़क पर डाल दी मिट्टी, धूल-धूल हुआ मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बागपत। बरसात के पानी की निकासी के लिए कचहरी मार्ग पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूरों ने नाले की खुदाई कर मिट्टी सड़क पर डाल दी है। इससे मार्ग पर धूल ही धूल हो गई है। धूल के कारण कचहरी और एआरटीओ जाने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क से मिट्टी उठवाने की मांग की है।
विज्ञापन

बुधवार को कचहरी आए बड़ौत के अमित का कहना है कि सड़क पर धूल उड़ने से कुछ भी दिखाई नहीं देता। इससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लीलू का कहना है कि धूल के कारण मार्ग से निकलना मुश्किल है। एआरटीओ में डीएल बनवाने के लिए आए सोनू का कहना है कि मार्ग से निकलने में सारे कपड़े खराब हो जाते है। बीमारी फैलने का भी खतरा है। किशनपुर बराल के मेघराज का कहना है कि लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए सड़क मिट्टी शीघ्र हटवानी चाहिए। मार्ग पर धूल के कारण हादसा हो सकता है।

Let's block ads! (Why?)


सड़क पर डाल दी मिट्टी, धूल-धूल हुआ मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...