ख़बर सुनें
बागपत। बरसात के पानी की निकासी के लिए कचहरी मार्ग पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूरों ने नाले की खुदाई कर मिट्टी सड़क पर डाल दी है। इससे मार्ग पर धूल ही धूल हो गई है। धूल के कारण कचहरी और एआरटीओ जाने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क से मिट्टी उठवाने की मांग की है।
विज्ञापन
बुधवार को कचहरी आए बड़ौत के अमित का कहना है कि सड़क पर धूल उड़ने से कुछ भी दिखाई नहीं देता। इससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लीलू का कहना है कि धूल के कारण मार्ग से निकलना मुश्किल है। एआरटीओ में डीएल बनवाने के लिए आए सोनू का कहना है कि मार्ग से निकलने में सारे कपड़े खराब हो जाते है। बीमारी फैलने का भी खतरा है। किशनपुर बराल के मेघराज का कहना है कि लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए सड़क मिट्टी शीघ्र हटवानी चाहिए। मार्ग पर धूल के कारण हादसा हो सकता है।
बुधवार को कचहरी आए बड़ौत के अमित का कहना है कि सड़क पर धूल उड़ने से कुछ भी दिखाई नहीं देता। इससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लीलू का कहना है कि धूल के कारण मार्ग से निकलना मुश्किल है। एआरटीओ में डीएल बनवाने के लिए आए सोनू का कहना है कि मार्ग से निकलने में सारे कपड़े खराब हो जाते है। बीमारी फैलने का भी खतरा है। किशनपुर बराल के मेघराज का कहना है कि लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए सड़क मिट्टी शीघ्र हटवानी चाहिए। मार्ग पर धूल के कारण हादसा हो सकता है।
सड़क पर डाल दी मिट्टी, धूल-धूल हुआ मार्ग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment