Rechercher dans ce blog

Thursday, April 15, 2021

Corona curfew in Bhopal: कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवर्तित मार्ग से ही भोपाल शहर में आ-जा सकेंगे वाहन - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 16 Apr 2021 08:13 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) Corona curfew in Bhopal:। राजधानी भोपाल की यातायात पुलिस ने कोरोना संक्रमित इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर मुख्य मार्गों को बंद कर दिया। हालांकि, वाहनों की आवाजाही के लिए डायवर्सन मार्ग बनाए गए, जिससे जरूरी वाहनों की आसानी से आवाजाही चलते रहे। ट्रैफिक थाना निरीक्षक विजय दुबे ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी वाहनों के लिए मुख्य मार्ग के बैरिकेड्स हटाकर उनकी आवाजाही की जाएगी, जिससे कि इनकी आवाजाही में देरी नहीं हो।

इन मार्गों से गुजर सकते हैं वाहन

- इंदौर से भोपाल आने वाले वाहन खजूरी सडक बायपास मुबारकपुर चौराहा, गांधीनगर, नरसिंहगढ तिराहा, लालघाटी चौराहा होते हुए भोपाल शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

- भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहन लालघाटी चौराहा, नरसिंहगढ़ तिराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चौराहा, खजूरी सड़क बायपास होते हुए इंदौर जा सकेंगे। इस मार्ग में मेडिकल इमरजेंसी, एंबुलेंस, ऑक्सीजन टेंकर, ऑक्सीजन सिलेंडर वाहनों के लिए मुख्य मार्ग के बैरिकेड्स हटाकर लालघाटी से बैरागढ़ आने-जाने दिया जाएगा।

- बैरागढ़ से भोपाल जिनको कोरोना कर्फ्यू में अनुमति दी गई है। शहर में आने वाले वाहन काली मंदिर, बैरागढ़ रेलवे क्रासिंग, अय्यप्पा मंदिर, दाता कालोनी, एयरपोर्ट रोड से आ सकेंगे। इसी तरह लालघाटी चौराहा से बैरागढ़ जाने वाले वाहन दाता कालोनी, अयप्पा मंदिर, रेलवे क्रासिंग बैरागढ़, काली मंदिर होकर बैरागढ़ आ सकेंगे।

- बांणगंगा, रोशनपुरा बंद होने के कारण पुराने शहर से नए शहर में जाने वाले वाहन जिनको कोरोना कर्फ्यू में अनुमति दी गई है, वे पॉलीटेक्निक चौराहा, स्मार्ट सिटी रोड, सिटी डिपो चौराहा होकर जा सकेंगे। इसी तरह नया शहर से पुराना शहर जाने वाले वाहन सिटी डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा होकर पुराने शहर में जा सकेंगे। कोलार से आने वाले वाहन अनुपम चौराहा, दानिश चौराहा, जेके मेडिकल कॉलेज जा सकेंगे।

यातायात हेल्पलाइन : ट्रैफिक से जुड़ी कोई असुविधा होने पर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वाहन चालक फोन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Ravindra Soni

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


Corona curfew in Bhopal: कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवर्तित मार्ग से ही भोपाल शहर में आ-जा सकेंगे वाहन - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...