Rechercher dans ce blog

Saturday, April 3, 2021

दुर्घटना ग्रस्त होने का सिलसिला जारी: जस्सासिंह मार्ग पर नाले में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

श्रीगंगानगर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नाले की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

नाले की फाइल फोटो।

  • बसंती चौक से हरदीप सिंह कि ढाणी की पुलिया तक बने नाले में दो वर्षों से वाहनों का गिरने

शहर के एक मात्र मिनी बाइपास महाराजा जस्सासिंह रामगढ़िया मार्ग पर बसंती चौक से हरदीप सिंह कि ढाणी की पुलिया तक करीब 250 मीटर के टुकड़े के दोनों तरफ बने नाले में पिछले दो वर्षों से वाहनों का गिरने और दुर्घटना ग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह भी हादसा हुआ। सुबह करीब 11:15 बजे एक वाहन को साइड देते हुए ट्रैक्टर ट्राॅली सहित नाले में गिर गया।

ड्राइवर और उसके साथ बैठे एक अन्य ने ट्रैक्टर ट्राॅली से कूदकर अपनी जान बचाई। कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र स्वामी ने बताया कि नगर विकास न्यास और जिला प्रशासन को अनेक बार परेशानी से अवगत करवाया है। कोर्ट के स्टे के कारण यह मार्ग 250 मीटर संकरा है और यातायात का भार अधिक होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जनहित में जस्सासिंह मार्ग से जुड़े दस केसों की सुनवाई के लिए विशेष प्रयास करने कि जरूरत है, जबकि यूआईटी इस मामले को लेकर कतई गंभीर नहीं है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्राॅली काे नाले से बाहर निकाला जा सका है। लाेगाें का कहना है कि यहां नाला काफी पुराना व जर्जर हाे चुका है। पानी के दबाव से गंदा पानी सड़क पर आ जाता है।

रात को यहां स्ट्रीट लाइटें आए दिन खराब हाेती रहती हैं। ऐसे में अंधेरे में नाला दिखता ही नहीं। यहां से गुजरने वाले और आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बड़ा खतरा है। 21 जनवरी काे भी सरिया लदी रेहड़ी नाले में गिर गई थी। वहीं, फरवरी 20 में एक राेडवेज बस नाले में पलट गई थी। मार्च 2020 में क्षेत्र के लोगों ने दिन और पूरी रात इस रास्ते पर जाम लगाया था, प्रशासन के आश्वासन के चलते जाम उठा दिया था।

इसके बाद भी आज तक राहत नहीं मिल सकी है। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि इस संबंध में बड़ा जन आंदाेलन किया जाएगा,जिसमें जस्सा सिंह मार्ग पर जाम व यूआईटी व कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। स्वामी ने बताया कि यूआईटी की ओर से अच्छे से पैरवी करना ताे दूर अधिकारियाें काे यह तक पता नहीं हाेता कि संबंधित मामले में कब पेशी है। महज कुछ लाेगाें की वजह से क्षेत्र के हजाराें लाेग परेशानी भुगत रहे हैं।

घर-दुकानें तोड़ी, दाे साल में मलबा तक नहीं उठाया गया
इस मार्ग पर बसंती चौक से लेकर हरदीपसिंह ढाणी के बाग तक का टुकड़ा संकरा है। यहां लोगों के घर-दुकानें तोड़ दिए गए, लेकिन इन दाे वर्षाें के दरमियान यहां से मलबा तक नहीं उठाया गया और न ही पूरी सड़क को चौड़ा किया गया। इस मार्ग से रोडवेज, लोक परिवहन और निजी बसें गुजरती हैं। धानमंडी में आने-जाने वाले भारी वाहन भी यहीं से गुजरते हैं। फिर भी इस मार्ग के उक्त टुकड़े पर यूआईटी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

Let's block ads! (Why?)


दुर्घटना ग्रस्त होने का सिलसिला जारी: जस्सासिंह मार्ग पर नाले में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...