अगली स्टोरी
पुराने मार्ग से ही निकलेगी आंबेडकर शोभायात्रा - Hindustan हिंदी
Read More
अगली स्टोरी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकी | Published By: Newswrap
लक्सर। हमारे संवाददाता
कोतवाल प्रदीप चौहान ने क्षेत्र के गांवों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के लिए बनी समितियों से जुड़े लोगों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन गांवों में आंबेडकर में जयंती मनाने व शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है, इस साल भी वहीं पर कार्यक्रम होंगे।
शोभायात्रा का रूट भी गत वर्षों की तरह ही रहेगा। यदि कहीं पर रूट में बदलाव होना है तो पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना पहले से देनी होगी। जांच करने के बाद ही रूट में बदलाव की स्वीकृति दी जा सकती है। एसएसआई नितेश शर्मा ने कहा कि हर जगह नियमानुसार प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति लेनी होगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कोविड और कुंभ मेले की गाइडलाइन का भी पालन करना जरुरी है। बैठक में राजू, सुरेंद्र सिंह, पाल सिंह, नरेश कुमार, दीपक, मोहन, अजब सिंह, यतीश कुमार, राजेंद्र सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे।
सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...
No comments:
Post a Comment