Rechercher dans ce blog

Monday, April 19, 2021

सड़क के बीचों-बीच धसा ट्रक, कुपवी-हरिपुरधार मुख्य मार्ग बंद - MBM NEWS NETWORK

हरिपुरधार/सुरेंद्र चौहान
तहसील मुख्यालय कुपवी से हरिपुरधार आने जाने वाले यात्रियों को आज प्रात: उस वक्त आफत खड़ी हो गई है जब एक एलपी गाड़ी सड़क के बीचों बीच धंस गई।  गनीमत यह रही की  बड़ा हादसा होने से टल गया।

सड़क के बीचों-बीच धसा ट्रक, कुपवी-हरिपुरधार मुख्य मार्ग बंद

जानकारी के मुताबिक पंचभैया के समीप ट्रक सड़क के बीचों बीच धंस जाने से मुख्य मार्ग पर दर्जनों गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। जिसमें अधिकतर लोग बीमार थे, जो शिमला सोलन अस्पताल जा रहे थे। सैकड़ों लोगों का जमावड़ा इस मार्ग पर लगा हुआ है और लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले  ठेकेदारों के विरोध में प्रदर्शन किया।  साथ ही  विभाग की अनदेखी पर तीखा हमला किया।

गुप्त रूप व ठेकेदारों की मनमानी से रात को हो रहा पुलियों को दबाने का कार्य—
कुपवी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों में आवाजाही की दृष्टि से देखा जाए तो विभाग सड़कों के निर्माण कार्य में भारी चूक करके लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रसूखदार ठेकेदारों के दबाव में आकर विभाग पुलियों और डंगों के कार्यों में कोताही बरतते हुए धड़ाधड़ हो रहे कार्यों पर आंखे बंद कर दी है। इसका सीधा फायदा ठेकेदारों को मिल रहा है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके सरकार को चूना लग रहा है। 

लोक निर्माण विभाग कुपवी के अन्तर्गत कई सड़कों पर निर्माण कार्य लंबे समय से चलते आ रहें है। ऐसी स्थिति में प्रशासन की कड़ी नजर न होने से ठेकेदार लोग सड़कों में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं रखते। मनमानी से डंगों और पुलियों को बिना जरूरत के ही हर कहीं लगा दिए जा रहे है। इसी प्रकार हरिपुरधार लोहानधार रोड़ में भी मनमानी से कार्य हो रहे हैं। सब डिवीजन कुपवी के सहायक अभियंता को बार बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। 

Let's block ads! (Why?)


सड़क के बीचों-बीच धसा ट्रक, कुपवी-हरिपुरधार मुख्य मार्ग बंद - MBM NEWS NETWORK
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...