Publish Date: | Fri, 09 Apr 2021 12:50 AM (IST)
सनावद (नईदुनिया न्यूज)। निमाड़ क्षेत्र की रेल व सड़क मार्ग से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कोशिश रहेगी कि योजनाओं का लाभ शीघ्र ही क्षेत्रवासियों को मिले। यह बात पूर्व सांसद व इंदौर के पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने नगर के अल्पप्रवास के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निमाड़ क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों से पूर्व से ही अवगत हूं। सांसद रहने के कारण निमाड़ क्षेत्र से आत्मीय लगाव और जुड़ाव है। इस दौरान सनावद विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने मोघे से भेंट कर क्षेत्र की सड़क व रेलमार्ग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने बताया कि खंडवा से सनावद तक नवस्थापित ब्राडगेज रेल लाइन का परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। इसलिए व्यापक जनहित में सनावद से भोपाल और सनावद से भुसावल तक यात्री ट्रेन शीघ्र ही शुरू की जाए। महू-सनावद मीटरगेज पर बंद पैसेंजर ट्रेन का संचालन पुनः शुरू किया जाए। समिति ने इंदौर-इच्छापुर फोरलेन निर्माण को भी गति प्रदान करने की मांग की। पालिटेक्निक कालेज के पीछे से इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग से ओंकारेश्वर रोड सीधे जोड़ने के लिए ओवरब्रिज की आवश्यकता से भी अवगत कराया। मोघे ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही केंद्रीय रेल मंत्री व परिवहन मंत्री से चर्चा की जाएगी और पत्र प्रेषित किया जाएगा। मोघे ने पत्रकार पवन जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान समाजसेवी लादूराम साहू, राकेश गुप्ता, समिति के डा. प्रवीण अधिकारी, जाकिर हुसैन अमि, डा. राजेंद्र पलोड़, नरेंद्रसिंह पंवार, विजय जैन, धीरेंद्रसिंह सोलंकी, युगल व्यास, प्रणव व्यास आदि उपस्थित थे।
यातायात हो रहा प्रभावित
सनावद। नगर के व्यस्ततम जवाहर मार्ग पर निर्माणाधीन इमारतों के सामने बिल्डिंग मटेरियल अनलोड कर यातायात को पूरी तरह बाधित किया जा रहा है। नगरपालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिल्डिंग मटेरियल अनलोडिंग के कारण लंबे समय तक सड़क का एकांगी मार्ग बंद होने के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों को गलत दिशा से निकालना पड़ रहा है। इस कारण जाम की स्थिति बनती और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के आवागमन को रोकने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस मामले में प्रभारी सीएमओ बलराम भुरे ने कहा कि कर्मचारी को भेजकर रोड पर पड़े सामान को हटवाया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
रेल व सड़क मार्ग की आवश्यकताओं को पूरा करने का होगा प्रयास - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment