Rechercher dans ce blog

Monday, April 12, 2021

TMC का मार्ग रहा है- मां को सताओ, माटी को लूटो, मानुष का रक्त बहाओ: पीएम मोदी - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बंगाल के बर्धमान, कल्याणी और बारासात में पीएम मोदी की रैली
  • बंगाल में चार चरणों के चुनाव के बाद बीजेपी आ रही है: पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जारी है. चार चरण के मतदान हो चुके हैं. वहीं आठ चरणों में हो रहे चुनाव की आधी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब पांचवें चरण के मतदान से पहले का चुनाव प्रचार चल रहा है. जिसके चलते पीएम मोदी ने बंगाल में पूरे दमखम के जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की यहां बर्धमान, कल्याणी और बारासात में कुल तीन रैलियां थीं. 

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की बौखलाहट हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने शुरुआती चरणों में इतने चौके-छक्के मारे की खेला करने वालों के साथ खेला हो गया. नंदीग्राम में ममता दीदी हिट विकेट हो गई हैं और बंगाल में उनकी पारी खत्म हो गई है. 

कोच बिहार की घटना पर पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कोच बिहार की घटना पर कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वो भी बंगाल के लोग थे. लेकिन ममता की नीतियों ने कितनी मां के बेटे छीन लिए, यही दीदी की नीतियों की असलियत है. दीदी के गुंडों ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा था, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी. बिहार के एक जवान की बंगाल में हुई मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों बंगाल में पुलिस अफसर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जब मां को ये खबर मिली तो उनकी भी जान चली गई. क्या पुलिस अफसर की मां दीदी के लिए मां नहीं थी. 

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है, एक बार बंगाल से टीएमसी गई तो उसकी वापसी नहीं होगी. ममता दीदी के लोग बंगाल के SC लोगों को गालियां दे रहे हैं, टीएमसी के लोग उन्हें भिखारी कह रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि SC समाज के खिलाफ ऐसा बयान ममता दीदी की मर्जी के बिना कोई नहीं दे सकता है.  
 

बर्धमान में पीएम मोदी की जनसभा
वहीं बर्धमान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल की जनता ने 4 चरणों में इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है. उन्होंने कहा कि जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खेला हो गया है. पीएम ने कहा कि नंदीग्राम में लोगों ने दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया, दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है.

पीएम ने कहा कि TMC का मार्ग रहा है- मां को सताओ, माटी को लूटो, मानुष का रक्त बहाओ. बिहार के एक पुलिस अफसर की बंगाल में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मां ने जब अपने बेटे का शव देखा, तो उसने दम तोड़ दिया. पीएम ने मंच से पूछा कि क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं दीदी?
 

बारासात में पीएम मोदी जनसभा
पीएम ने बारासात में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  दीदी की नीतियों ने कृषकों की कमर तोड़ दी है और शिल्प की समृद्ध परंपरा को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने यहां खादी आश्रम खोला- टीएमसी के लोगों ने खादी को प्रोत्साहित करने के बजाय इस पर कब्ज़ा कर लिया.

पीएम ने कहा कि बारासात को, उत्तर 24 परगना को तो 'चाल चोर' गिरोह का साक्षात अनुभव है. केंद्र ने कोरोना राहत के लिए मुफ्त चावल और चना भेजा, दीदी के लोगों ने लूट लिया. अंफान राहत के लिए चावल भेजा, पैसा भेजा, दीदी के लोगों ने लूट लिया. उन्होंने जनसभ को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी की सरकार में हुए हर अन्याय, हर अत्याचार का पूरा हिसाब वो भी चुन-चुन कर लिया जाएगा. पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब मांगा जाएगा.

ममता बनर्जी पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक बार फिर ममता पर निशाना साधा और कहा कि दीदी को ये क्या हो गया. दीदी के करीबी अब बीजेपी को वोट देने वालों को बाहर फेंकने की बात करते हैं. ममता दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही है. अगर ममता दीदी को गाली देनी है, तो मुझे गाली दीजिए.

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने मां-माटी-मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया, लेकिन अब सभा में वो ‘मोदी-मोदी-मोदी’ करती रहती हैं. दीदी के कुशासन से बंगाल का हर व्यक्ति परेशान है. बंगाल में कुछ भी काम करने के लिए टीएमसी को कटमनी देनी पड़ती है. बंगाल में बीजेपी की सरकार कटमनी कल्चर को खत्म कर देगी. 

पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को दीदी की सरकार जाते ही बंगाल में किसानों को सम्मान निधि योजना का पैसा मिलेगा, जल मिशन योजना को लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि बंगाल में अबतक चार चरण के लिए मतदान हो चुका है. जबकि पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है. 

 

Let's block ads! (Why?)


TMC का मार्ग रहा है- मां को सताओ, माटी को लूटो, मानुष का रक्त बहाओ: पीएम मोदी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...