Rechercher dans ce blog

Saturday, May 1, 2021

रामनगर-नींबूपुर मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पड़ाव। जिले के पड़ाव क्षेत्र के चार गांवों को जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी है। रामनगर-नींबूपुर मार्ग को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया। लेकिन आज तक सड़क बनाई नहीं जा सकी है। सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढ़े बन गए हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। रामनगर रोड से निकलकर चार गांवों चौरहट, जलीलपुर - नई बस्ती, नीबुपुर व चांदीतारा गांव से होकर व्यास नगर रेलवे को जोड़ने वाला लगभग तीन किलोमीटर लंबा मुख्य संपर्क मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कई वर्षों से सड़क के काफी खराब दशा में होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी मरम्मत कराने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराने के साथ धरना-प्रदर्शन भी किया लेकिन आजतक सड़क व नाले का मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। कई माह पूर्व सड़क की मरम्मत को लेकर अधिकारियों ने नाप-जोख भी कराई पर कार्य आगे नहीं बढ़ सका। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


रामनगर-नींबूपुर मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...