Rechercher dans ce blog

Sunday, May 2, 2021

केदारनाथ यात्रा मार्ग के अस्पतालों को नहीं मिले डॉक्टर - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जनपद में स्वास्थ्य विभाग को 28 नए डॉक्टर मिले हैं, जिनकी तैनाती जिला चिकित्सालय सहित अन्य दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में हुई है, लेकिन केदारनाथ यात्रा मार्ग के अस्पताल इस भी डॉक्टरों की राह देखते रहे गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि को जहां सिर्फ एक डॉक्टर मिला है। वहीं, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी, ऊखीमठ और फाटा में एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है, जिससे जनता व जनप्रतिनिधियों में रोष है।
विज्ञापन

जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी व विनोद राणा का कहना है कि ऊखीमठ, गुप्तकाशी व फाटा स्वास्थ्य केंद्र यात्रा मार्ग से लगे गांवों व कस्बों के साथ ही केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मद्महेश्वर घाटी और तुंगनाथ घाटी के गांवों को जोड़ते हैं, लेकिन ये अस्पताल वर्षों से मूलभूत सुविधाओं में संचालित हो रहे हैं। इस बार उम्मीद थी कि इन अस्पतालों को कम से कम दो-दो डॉक्टर मिलेंगे, लेकिन एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है। विधायक केदारनाथ मनोज रावत का कहना है कि सरकार को इन अस्पतालों में भी मानकों के तहत डॉक्टरों की तैनाती करनी चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर भी भेजा गया है।

Let's block ads! (Why?)


केदारनाथ यात्रा मार्ग के अस्पतालों को नहीं मिले डॉक्टर - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...