Rechercher dans ce blog

Sunday, May 23, 2021

खटीमा में मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले अधिकांश संपर्क मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, खटीमा: सीमांत के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले अधिकांश संपर्क मार्ग बदहाल हैं। ऐसे में बरसात के दिनों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ सकता है। हालांकि संबंधित गांवों के लोग समय-समय पर इनके पुनर्निर्माण की मांग करते रहते हैं। बावजूद इसके शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

क्षेत्र के झनकट-देवरी, चकरपुर-नौगवांनाथ, नंदन्ना, पचौरिया, बूढ़ाबाग गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बेहद बदहाल स्थिति में है। देवरी कस्बे के मुख्य बाजार में कई स्थानों पर सड़क का वजूद तक मिट चुका है। सड़क पर बडे़-बडे़ गड्डे हो गए हैं। ऐसी ही स्थिति कमोबेश सभी गांवों में बनी हुई है। मामूली बारिश होने पर भी गड्डे लबालब पानी से भर जाते हैं। इसके अलावा घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गड्ढे से बचने के प्रयास में कई बार दोपहिया चालक चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण इस समस्या को कई दफा जिम्मेदार विभाग व प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं। बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका है। सफाई न होने से नगर में कूडे़ के ढेर

खटीमा: कोरोना महामारी के दौरान भी पालिका प्रशासन नगर की साफ-सफाई व्यवस्था के प्रति बिल्कूल भी गंभीर नहीं दिख रही है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे उठने वाली दुर्गध से लोगों का जीना दूभर हो गया है।

पालिका की ओर से डोर-टू-डोर कूड़ा भी नहीं उठ रहा है। हालांकि तीन दिन पूर्व उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने महामारी को लेकर पालिका प्रशासन को कड़ा पत्र लिखकर नगर एवं खकरा-ऐंठा नाले की सफाई कराने निर्देश दिए थे। इसके बाद भी पालिका की कार्यशैली में बदलाव न आने पर लोगों में गुस्सा हैै। ईओ धर्मानंद शर्मा ने कहा कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करने के निर्देश कर्मियों को दिए गए है। कर्मी सभी मोहल्लों में सफाई करने में पूरी मुस्तैदी से लगे हुए है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


खटीमा में मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले अधिकांश संपर्क मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...