Rechercher dans ce blog

Thursday, May 20, 2021

सिदुरिया-झनझनपुर मार्ग पर लगा पानी, परेशानी - दैनिक जागरण

महराजगंज : बुधवार की देर रात से हो रही बारिश से सिदुरिया-झनझनपुर मार्ग पानी से भर गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सिदुरिया चौराहे से स्टेट बैंक, पूर्वांचल बैंक होते हुए झनझनपुर को जाने वाला यह मार्ग एक किलोमीटर की दूरी में बदहाली के हजार गड्ढे बने हुए हैं। पिछले दो वर्षों पूर्व इस सड़क की मरम्मत के नाम पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पैचवर्क का कार्य कराया गया था। लेकिन मानक की अनदेखी और योजनाओं में अनियमितता ने समय पूर्व गुणवत्ता की पोल खोल दी और तीन माह के भीतर ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। इधर लगातार करीब डेढ़ वर्षों से नागरिक सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बुधवार की रात से गुरुवार की दोपहर तक हुई बारिश की वजह से इस मार्ग पर जलजमाव के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस मार्ग से सिदुरिया चौराहे पर करीब क्षेत्र के दर्जन भर गांव के लोग बाजार व बैंक के आवश्यक कार्यों के लिए आते रहते हैं। स्थानीय व्यापारी सोनू गुप्ता, सानू मोदनवाल, अजय शर्मा, योगेश्वर मिश्रा, राम नारायण जायसवाल, वेदप्रकाश गुप्ता आदि ने सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

भिटौली संवाददाता के अनुसार बारिश से जीएम मार्ग को जोड़ने वाली धर्मपुर से पकड़ी विशुनपुर जाने वाली सड़क पचरुखिया व तुलसीपुर के पास तालाब बनी हुई हैं। भिटौली से हरपुर महंथ जाने वाली सड़क का भी यही हाल है। जिससे लोगों को आने जाने में समस्या हो रही हैं। दुकानों के किनारे पानी जमा हो गया है। क्षेत्रीय ग्रामीण पंकज विश्वकर्मा, महेश कन्नौजिया, कौशल गुप्ता, मानवेन्द्र द्विवेदी, प्रदीप श्रीवास्तव, आकाश, पंकज रौनियार,विजय शंकर पांडेय,सोहराब खान, वशीम खान,कृष्णानंद,नसीम, अब्दुल हक,अभिषेक पांडेय, और दुकानदारों उत्रीचंद्र वर्मा,भीम मद्धेशिया, अनिल गुप्ता,सूरज अग्रहरि,विशाल गुप्ता,राहुल रौनियार आदि का कहना है कि बरसात होने से इन मार्गों पर जल जमाव से काफी समस्या हो रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


सिदुरिया-झनझनपुर मार्ग पर लगा पानी, परेशानी - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...