Rechercher dans ce blog

Friday, May 7, 2021

सिरोनिया-डालाकोट मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल ने सिरोनिया-डालाकोट मोटर मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उक्रांद नेताओं ने प्रशासन और विभाग के उच्चाधिकारियों का संयुक्त निरीक्षण कर जांच कराने की मांग की है।
विज्ञापन

उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगड़वाल ने कहा कि सिरोनिया-डालाकोट मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लोनिवि सिंचाई खंड से कराया जा रहा है।
आरोप लगाया कि सड़क में डामरीकरण कम तापमान पर किया जा रहा है और डामर की मोटाई भी काफी कम है। हल्की बारिश में डामर उखड़ने लगा है। सड़क किनारे नालियों और दीवारों के निर्माण भी गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ है।
हल्की बारिश में सड़क किनारे की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि सोलिंग करते समय घटिया कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सड़क को आधा किमी और बढ़ाकर नगरखान तक बनाने की मांग भी की गई थी, उस पर भी विभाग ने काम नहीं किया। उक्रांद नेताओं ने जिला प्रशासन से विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ ग्रामवासियों के सम्मुख सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण कर निर्धारित मानकों के अनुसार सड़क निर्माण की मांग की है।

Adblock test (Why?)


सिरोनिया-डालाकोट मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...