Rechercher dans ce blog

Friday, May 7, 2021

निकासी की व्यवस्था न होने से फजीहत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

करीमुद्दीनपुर। क्षेत्र के असावर गांव के मुख्य मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने से जलजमाव और कीचड़ की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। फिसलन की वजह से आवागमन कर रहे लोग कई बार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। असावर-कमसड़ी-हरदासपुर मार्ग की दशा बहुत ही खराब है। इस पर पैदल अथवा वाहन से आना-जाना जोखिमभरा हो गया है। ग्रामीण हरि गोविंद तिवारी, कन्हैया तिवारी, श्रीकांत तिवारी और गोविंद कुशवाहा ने बताया कि यह मार्ग गांव का मुख्य मार्ग था। जब गांव में आने के लिए रास्ता नहीं था इसी मार्ग से चुनाव आदि में बस ट्रक से पोलिंग पार्टियां आती थी। यह मार्ग करीब दस वर्षो से खराब है। जलनिगम की पाइप लगाने के लिए खोदकर छोड़ देने से रास्ता और खराब हो गया।
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


निकासी की व्यवस्था न होने से फजीहत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...