Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 26, 2021

भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही होगा कल्याण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

इटावा। बैसाखी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बौद्ध अनुयायियों ने घरों पर ही रहकर महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती मनाई। राम धन शाक्य के आवास पर केपी शाक्य ने बुद्ध वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. सीपी शाक्य ने विपश्यना पद्धति को समझाया। धम्म अनुयायियों ने धम्मपद का पाठ किया ।
विज्ञापन

पंचशील फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष केपी शाक्य ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य का कल्याण संभव है। कार्यक्रम में बालकराम शाक्य, रजपाल सिंह, तुलाराम शाक्य, नरसिंहराव, भारत सिंह, रमेश चंद्र, रामशरण, रामनारायण, गीता, बिटटनश्री आदि मौजूद रहे। अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि इसी प्रकार बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कालेज बंगाली कालोनी व बौद्ध विहार सहित शहर के अड्डा पाय, अशोक नगर, रामनगर, विजय नगर, अड्डा तुलसी, भरथना चौराहा क्षेत्र सहित जिले के अनेक गांवों में बौद्ध अनुयायियों ने घरों में महात्मा बुद्ध की जयंती मनाई।
बकेवर संवाद प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे ने पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध के चित्र के समक्ष नमन किया। इस मौके पर सभासद डॉ अनिल तिवारी, इरशाद भाई, शमीम अहमद, डॉ. कुमार, कमलेश चंद्र, शीलू शर्मा, स्वीकृत शरण, नवल पाठक, सौरभ, अशोक आदि उपस्थित रहे।
जसवंतनगर प्रतिनिधि के अनुसार कोठी कैस्त स्थित बुद्ध पार्क में रहने वाले भंते सुमित रतन ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा की तिथि का भगवान बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाओं से विशेष संबंध है। निलोई गांव में प्रधान कुसुमलता गौतम ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बनकटी बुजुर्ग में युवा नेता कुलदीप कुमार शाक्य, पूर्व प्रधान प्रमोद शाक्य, नगला भिखन में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, नगला हरचंद्र के सामने हाईवे स्थित बौद्ध मठ पर अजीत शाक्य, देशराज शाक्य, मलाजनी में प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य, भतौरा में प्रधान निर्मला देवी शाक्य, कुलदीप कुमार शाक्य, मलूपुर में जितेंद्र सिंह, महलई में प्रधान संध्या देवी शाक्य, हजरतपुर में प्रधान सीमा शाक्य, नेत्रपाल बौद्ध, भाऊपुरा में डॉ. अभयराम शाक्य, बहोरीपुर में ऊदल सिंह, दुर्वेश सिंघानिया, भंवर पाल सिंह आदि ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सदस्यों ने वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। डॉ. ध्रुव कुमार गुप्ता, तुलसी की अध्यक्ष अंजू चौधरी, अनीता सिंह, प्रीतम खन्ना, शमीम बेगम, मंजू सिंह, नीलमा चौधरी, श्यामला पांडे, बेनीराम पाल, पंकज सिंह चौहान, मोनिका अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने गोष्ठी के अंत में तुलसी की सदस्य रही सरोज पाल जिनका इस महामारी में निधन हो गया, उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Adblock test (Why?)


भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही होगा कल्याण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...