Rechercher dans ce blog

Monday, May 24, 2021

कीचड़युक्त मार्ग बनाया चलने लायक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मरदह। बाजार के सामने से वार्ड संख्या-सात होते हुए गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नाली का गंदा पानी वर्षों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था। इसके चलते लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया था। कई बार ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आजिज आए ग्रामीणों ने अभियान चलाकर 300 सौ मीटर नाली की सफाई करते हुए कीचड़युक्त मार्ग को चलने लायक बना दिया गांव के विनोद कुमार जायसवाल ने बताया कि इस समस्या की शिकायत संबंधित विभाग से कई बार की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। गांव में कहने के लिए कागज में चार सफाई कर्मी तैनात हैं लेकिन वह दर्शन नहीं देते। इस मार्ग से प्रतिदिन दिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता रहा है। कीचड़युक्त मार्ग होने की वजह से पैदल गुजरना भी मुश्किल था। इसलिए संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम किया गया। इस मौके पर नारद बर्नवाल, राहुल सैनी, विनय वर्मा, सुनील पासवान, अजीत सैनी, रोहित, विनोद जायसवाल, विपुल सैनी, राजकुमार सैनी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


कीचड़युक्त मार्ग बनाया चलने लायक - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...