Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 4, 2021

हिमाचल : चंबा की पंचायत कुनेड में फटा बादल, चंबा-भरमौर मार्ग बाधित; ज़मीनें बहीं, घरों में घुसा पानी! - Dainik Tribune

जीसी पठानिया/निस 

धर्मशाला, 4 मई

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच जिला चंबा में बादल फटने का समाचार है। बादल फटने की ये घटना विकासखंड मैहला के ग्राम पंचायत कुनेड में हुई। इस घटना में भारी नुकसान हुआ है। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग कलसूई के पास बाधित हो गया है। आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। हालांकि,मंगलवार सुबह बादल फटने की इस घटना से किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। इससे लोगों की फसलें जमीन सहित बह गई हैं। कई लोगों के घरों में पानी घुसने से खासा नुकसान हुआ है।

प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। उधर सोमवार रातभर मंडी,कांगड़ा जिले में भी जमकर बारिश हुई। इससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के ने हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 6 और 7 मई को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी दी है।

Adblock test (Why?)


हिमाचल : चंबा की पंचायत कुनेड में फटा बादल, चंबा-भरमौर मार्ग बाधित; ज़मीनें बहीं, घरों में घुसा पानी! - Dainik Tribune
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...