Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 26, 2021

लिंक मार्ग पर जलभराव से आवागमन दुश्वार - Hindustan हिंदी

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

रुखालू-मंगरौला लिक पर जलभराव से आवागमन दुश्वार है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आते ही नेता वोट पाने के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद समस्या का समाधान नहीं कराते। आला अफसरों से समस्या निस्तारण की गुहार लगाई गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से रुखालू से मंगरौला लिंक मार्ग को सही कराने की मांग की जा रही है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि इस मार्ग से एक दर्जन गांवों के लोग होकर गुजरते हैं। पानी भरा होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। गांव में मलेरिया आदि बीमारी फैलने का भी खतरा है। ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर बब्लू गौतम, जयवीर सिंह, ईश्वरचंद, कमल कुमार, जगपाल सिंह, मनवीर सिंह, दयाराम सिंह, फूल सिंह व रूमाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग पर जलभराव से आवागमन दुश्वार - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...