Rechercher dans ce blog

Saturday, May 15, 2021

लोटनपुरा-जालंधरी सराय मार्ग पर जलभराव - Hindustan हिंदी

नाले चोक हुये तो मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया है। लोटनपुरा मार्ग से पैदल निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं कालोनी के लोगों के साथ ही इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को दुश्वार हो गया है। जिला मुख्यालय की नगर पालिका होते हुये भी इतनी बड़ी समस्या बन चुकी है फिर भी अफसर गौर नहीं कर रहे हैं।

शहर के मोहल्ला लोटनपुरा से जालंधरी सराय को जाने वाले मार्ग पर जलभराव हो गया है। काफी दूर तक मार्ग पर जलभराव हो गया है और यहां मार्ग पूरी तरह बंद है। इसके अलावा लोटनपुरा, जालंधरी सराय की कालोनी के तमाम घरों में जलभराव हो गया है। घरों से अंदर नालों का पानी पहुंच रहा है। जिसकी वजह से काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बिना बारिश के यहां इतना जलभराव हो गया है अगर बारिश हो गई तो इलाके में रुकना मुश्किल हो जायेगा। मगर नगर पालिका ने इस समस्या के निस्तारण को लेकर अभी तक करवट नहीं लिया है।

पावर्ती कालेज मार्ग पर चोक नाला

शहर के मोहल्ला आर्य समाज इलाके में पावर्ती कन्या इंटर कालेज है। वहां से सुभाष चौक मार्ग पर नाला चोक हो गया है वहीं कुछ जगह नाला को खो दिया गया है। इसकी वजह से जलभराव होने लगा है। जलभराव से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इलाके के लोगों ने इसका शिकायत पत्र डीएम दीपा रंजन के लिये प्रेषित किया है।

नालों की सफाई के लिये प्लान तैयार हो गया है, लोटनपुरा मार्ग पर भी नालों की सफाई जल्द कराई जायेगी। इसके साथ ही जलभराव से मुक्ति दिलाई जायेगी। इसके बाद जलभराव से मुक्ति मिल जायेगी।

संजय कुमार तिवारी, ईओ नगर पालिका

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


लोटनपुरा-जालंधरी सराय मार्ग पर जलभराव - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...