सार
कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल हो गए। ट्रैक बाधित होने से लखनऊ और कानपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा।डिरेल हुई मालगाड़ी - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर लखनऊ के पिपरसंड स्टेशन के पास पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई करने वाली मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल हो गए, जिससे ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। 20 यात्री ट्रेनें तीन से पांच घंटे तक लेट हो गईं।लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी मंगलवार रात करीब 9:30 बजे पिपरसंड रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी बीच तेज आवाज हुई तो चालक ट्रेन को ब्रेक लगाता इससे पहले ही दो खाली टैंकर पटरी से उतर गए। चालक व गार्ड पिपरसंड के सहायक स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी।
रेलवे कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों की नींद उड़ गई। आनन-फानन लखनऊ से रेस्क्यू टीम को भेजा गया। डिरेल मालगाड़ी के अगले हिस्से को अलग कर रात करीब 12 बजे उन्नाव जंक्शन भेज दिया गया।
ट्रैक बाधित होने से लखनऊ और कानपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक एच मेहंदी ने बताया कि घटना से कई ट्रेनें विलंबित हुईं। लेकिन सभी को अलग-अलग ट्रैक से आवागमन कराया गया। ट्रेनों का आवागमन अब सामान्य है।
रोकी गईं ट्रेेनें
पुष्पक एक्सप्रेस, मरुधर स्पेशल, लखनऊ-अहमदाबाद स्पेशल, लखनऊ-आनंद विहार स्पेशल, गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ-एलटीटी स्पेशल, पटना-कोटा स्पेशल, गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल, गुवाहाटी-ओखा स्पेशल, दुर्ग स्पेशल, गुवाहाटी-ओखा-द्वारका स्पेशल, मऊ-आनंद विहार स्पेशल, नई दिल्ली-सहरसा हमसफर स्पेशल, पुष्पक एक्सप्रेस, साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल, अमृतसर-कानपुर स्पेशल, गोरखपुर-मुंबई स्पेशल, वैशाली स्पेशल एक्सप्रेस व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन सहित बीस ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। सुबह 4 बजे ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो पाया। ट्रेनें तीन से पांच घंटे तक लेट हुईं।
यूपी: कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर डिरेल हुई मालगाड़ी, 20 यात्री ट्रेनें हुईं लेट - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment