ख़बर सुनें
बहुआ। अढ़ावल मार्ग पर ललौली कस्बा के पास मौरंग लदे ट्रक का एक्सल और कमानी टूटने के कारण मौरंग खदान मार्ग 21 घंटे बंद रहा। इस मार्ग से जुड़े गांव जाने वाले लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। शनिवार शाम छह बजे ट्रक सही हुआ तो जाम हटा।
विज्ञापन
अढ़ावल मौरंग खदान से रात दिन ट्रकों का आवागमन होता है। शुक्रवार रात नौ बजे मौरंग से लोड ट्रक का एक्सल और कमानी टूट गए। इससे ट्रक बीच सड़क में ही खड़ा हो गया। मौरंग लाद कर आ रहे और मौरंग लेने जा रहे ट्रक लाइन से खड़े हो गए। इस मार्ग से महमदपुर, इमिला डेरा, दडवन, पथरी, अढ़ावल, चौभैया डेरा, छिटुवा डेरा, धनुवन गांव के लोगों का आवागमन होता है। जाम लगने के कारण बाइक, साइकिल और पैदल राहगीरों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। (संवाद)
अढ़ावल मौरंग खदान से रात दिन ट्रकों का आवागमन होता है। शुक्रवार रात नौ बजे मौरंग से लोड ट्रक का एक्सल और कमानी टूट गए। इससे ट्रक बीच सड़क में ही खड़ा हो गया। मौरंग लाद कर आ रहे और मौरंग लेने जा रहे ट्रक लाइन से खड़े हो गए। इस मार्ग से महमदपुर, इमिला डेरा, दडवन, पथरी, अढ़ावल, चौभैया डेरा, छिटुवा डेरा, धनुवन गांव के लोगों का आवागमन होता है। जाम लगने के कारण बाइक, साइकिल और पैदल राहगीरों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। (संवाद)
ट्रक का एक्सल टूटा, मौरंग खदान मार्ग 21 घंटे रहा बंद - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment