Rechercher dans ce blog

Friday, June 25, 2021

डिप्टी सीएम से मिलीं साध्वी, 30 मार्गों का दिया प्रस्ताव ... - अमर उजाला

ख़बर सुनें

फतेहपुर। जिलेभर में चारों तरफ संपर्क मार्गों की जर्जर दशा को सुधरवाने के लिए जिले की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलीं। मुलाकात में साध्वी ने उनके समक्ष फतेहपुर के सभी 13 ब्लॉकों में सड़कों की हालत दुरुस्त कराने की मांग की। डिप्टी सीएम ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से इन सड़कों के प्रस्ताव मांगे हैं और काम जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन

साध्वी ने उन्हेें सभी विकास खंडों में दो से पांच सड़कें बनवाने का मांगपत्र सौंपा। कुल 30 सड़कें बनाए जाने की मांग की गई है। डिप्टी सीएम ने साध्वी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सभी मार्गों का स्टीमेट मंगवाने की बात कही है। डिप्टी सीएम ने साध्वी के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लोक निर्माण
विभाग के मुख्य अभियंता को फतेहपुर की सड़कों के स्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए हैं। इन प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति दिलाने का आश्वासन भी दिया है। साध्वी ने बताया कि जनहित में ये सभी मार्ग बनने अति आवश्यक हैं।
असोथर ब्लॉक
- सुकेती से फरीदाबाद टिकरी संपर्क मार्ग- लंबाई एक किमी
- दतौली से गढ़ी संपर्क मार्ग- लंबाई 3.50 किमी
- घाटमपुर से हरनवां मार्ग- लंबाई एक किमी
- घाटमपुर से लखनहा मार्ग- लंबाई 1.50 किमी
.....
हसवा ब्लॉक
- मटिहा से बहियापुर संपर्क मार्ग- लंबाई सात किमी
- रमवां से शहजादीपुर होते हुए मोहनपुरवा मार्ग- लंबाई 3 किमी
- कुशुंभी से पंथुआ मार्ग- लंबाई एक किमी
........
धाता ब्लॉक
- सैदपुर पंचमई से डुडियापुर संपर्क मार्ग- लंबाई तीन किमी
- उकाथू से छीमी संपर्क मार्ग- लंबाई 4.05 किमी
- महेवा से गोपालपुर होते हुए तुलसीपुर मार्ग- लंबाई तीन किमी
- रानीपुर से छोटा मखौआ से भुरचुनी रोड तक- लंबाई सात किमी
.........
विजयीपुर ब्लॉक के प्रस्ताव -
- अलीपुर मजरे रामपुर से थुरियानी पुल तक- लंबाई पांच किमी
......
भिटौरा ब्लॉक
- हसऊपुर से गस्तीपुर तक- लंबाई दो किमी
- चौफेरवा से हैबतपुर तक- लंबाई चार किमी
- बेला मेन रोड से मुराईन पुरवा तक- लंबाई दो किमी
- भिटौरा मार्ग से कैंडेपुर तक- लंबाई पांच किमी
- भिटौरा रोड से खुशरुपुर गंगा घाट तक- लंबाई चार किमी
.........
हथगाम ब्लॉक
- यौहन से अमलिहापाल तक- लंबाई तीन किमी
.........
ऐरायां ब्लॉक
- फतेहपुर टेकारी से सरसई संपर्क मार्ग- लंबाई चार किमी
.....
मलवां ब्लॉक
- दादनखेड़ा से महरहा तक- लंबाई तीन किमी
- गाजीखेड़ा से बकोली संपर्क मार्ग- लंबाई दो किमी
- मौहार से कनेरी मार्ग- लंबाई चार किमी
...............
तेलियानी ब्लॉक
- बिलंदपुर से छतुआपुर मार्ग- लंबाई दो किमी
- अस्ता से रावतपुर रजबहा मार्ग- लंबाई आठ किमी
.........
अमौली ब्लॉक
- अरगल से नरैचा संपर्क मार्ग- लंबाई तीन किमी
- आजमपुर गढ़वा से मकरंदपुर मार्ग- लंबाई सात किमी
- सरहन खुर्द से मडवाही डेरा संपर्क मार्ग- लंबाई 3.50 किमी
- दपसौरा से बांदी ताला रोड- लंबाई तीन किमी
..........
देवमई ब्लॉक
- टिकरा से भैसौली संपर्क मार्ग- लंबाई तीन किमी
...
खजुहा ब्लॉक
- जोनिहां-अमौली मार्ग से बारा मोड़ श्मशान घाट तक- लंबाई पांच किमी

Adblock test (Why?)


डिप्टी सीएम से मिलीं साध्वी, 30 मार्गों का दिया प्रस्ताव ... - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...