Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 15, 2021

आनंद मार्ग की टीम ने 300 किलो नमक सब्जी विक्रेताओं को बांटे - Hindustan हिंदी

रांची। वरीय संवाददाता

आनंद मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा रांची द्वारा 300 किलो नमक का वितरण फुटकर सब्जी विक्रेताओं के बीच किया गया। साथ ही हेहल स्थित आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा एवं बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में मंगलवार को आनंद मार्ग के वॉलेंटियर द्वारा 489 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।

आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने बताया कि कोरोना काल में आनंदमार्गियों ने जरूरतमंदों की सेवा लॉकडाउन के प्रथम दिन 23 मार्च, 2020 से जो प्रारंभ की थी वह निरंतर जारी है।

आनंद मार्ग द्वारा रांची में तीन स्थानों पर सेवा कार्य चल रहा है। आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा के बाहर रोज दिन के तीन बजे भोजन कराया जाता है। यहां लोग दूर-दूर बैठकर भोजन करके चले जाते हैं। भात, दाल सब्जी एवं पापड़ नियमित दिया जाता है। बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में एवं रिलायंस फ्रेश के सामने स्वयंसेवक चूड़ा, गुड़, मिल्क पाउडर, बिस्कुट आदि का वितरण करते हैं। अवधूत ने बताया कि मंगलवार तक लगभग 1.47 लाख जरूरतमंदों को भोजन कराया जा चुका है।

इस सेवा कार्य में आनंद मार्ग के साधक, जनरल भुक्ति प्रधान पंचुजी, पंडरा मंडी के व्यवसायिक, नीतेश लोया, निशा केडिया, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा शाहदेव, आचार्य अमलेशानंद अवधूत, आचार्य रागानुगानंद अवधूत, आचार्य सुखदीपानंद अवधूत, महादेव एवं सुरेशजी पूरा सहयोग दे रहे हैं।

Adblock test (Why?)


आनंद मार्ग की टीम ने 300 किलो नमक सब्जी विक्रेताओं को बांटे - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...