इटवा। हिन्दुस्तान संवाद
सड़कों की खराब सेहत से सफर में परेशानियां झेल रहे इटवा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रामीण क्षेत्रों की सात लम्बी सड़कें अतिरिक्त जिला मार्ग में परिवर्तित होंगी। बेसिक शिक्षामंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी के प्रयास से लोनिवि बस्ती के मुख्य अभियंता ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब सड़क की कोडिंग, नोटिफिकेशन और ट्रैफिक काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग के जिम्मेदार प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे। इससे उम्मीद है कि जल्द ही संबंधित सड़कों की सेहत सुधरी हुई नजर आएगी।
बेसिक शिक्षामंत्री ने बताया कि अतिरिक्त जिला मार्ग में परिवर्तित होने वाली सातों सड़कें अभी तक ग्रामीण मार्ग में थी। वाहनों के आवागमन के दबाव से आए दिन वह टूट जाती थीं और समय पर उनका मरमत नहीं हो पा रहा था। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी लेकिन अब अतिरिक्त जिला मार्ग की श्रेणी में शामिल हो जाने के बाद इन सड़कों का भविष्य में आठ की बजाए पांच साल में नवीनीकरण होगा। इन पर वाहनों के निकलने से होने वाले गड्डों की हर साल मरम्मत की जाएगी। इससे लोगों को सफर के दौरान होने वाली तमाम तरह की मुश्किलों से छुटकारा मिल जाएगा। शासन स्तर से बजट आवंटन के दौरान हर साल ऐसी सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी। लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता आरएस यादव ने बताया कि अतिरिक्त जिला मार्ग में परिवर्तित हुई सड़कों की कोडिंग और नोटिफिकेशन कराने के बाद ट्रैफिक काउंटिंग की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। धन आंवटन के बाद संबंधित सड़कों के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
ये सड़कें अतिरिक्त जिला मार्ग में हुई परिवर्तित
-करहिया पुल से रमवापुर-चन्दनजोत-ऊंचडीह-लटेरा-कुनगाई मार्ग-10 किमी
-मझौवा से खडसरी-इन्द्रीग्रांट-कठेला मार्ग-10 किमी
-सड़वा-कटेश्वरनाथ-ऊंचडीह-भिलौरी मार्ग-10 किमी
-बहादुरपुर से मेचुकी देवभरिया गौरा मार्ग-10 किमी
-अमहवा घाट से मिठौवा-कनकटी-चेतिया मार्ग-12 किमी
-सोहना शाखा नहर की पटरी सम्पर्क मार्ग-15 किमी
-सोहना त्रिलोकपुर कोहड़ौरा अन्य जिला मार्ग के किमी पांच से डोकम अमया कमसार बुढ़ऊ मार्ग-10 किमी
सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई
अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि अतिरिक्त जिलामार्ग में परिवर्तित हो जाने से अब इन सड़कों की चैड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। शासन स्तर पर अतिरिक्त जिला मार्गों को कम से कम पांच मीटर चौड़ा बनाने पर विचार चल रहा है। ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।
अतिरिक्त जिला मार्ग में परिवर्तित होगीं ग्रामीण क्षेत्रों की सात सड़कें - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment