Rechercher dans ce blog

Monday, June 7, 2021

दातागंज-मझिया मार्ग के लिये मिले 43.12 लाख - Hindustan हिंदी

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

दातागंज-मझिया मार्ग के लिये शासन ने 43.12 लाख रुपये का बकाया बजट जारी कर दिया है। जिससे अधूरे काम पूर्ण कराये जायेंगे। अब इस मार्ग के लिये पूर्ण बजट जारी हो चुका है। नाला निर्माण समेत अन्य अधूरे कार्यो के लिये गति मिलेगी।

बजट के अभाव में बंद पड़े चालू कार्यो के लिये प्रदेश सरकार ने बजट जारी कर दिया। प्रदेश के बदायूं, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, कन्नौज, जौनपुर, आगरा, बस्ती, गाजीपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, रामपुर, कानपुर नगर, मथुरा, मुरादाबाद, चंदौली, कुशीनगर व अमरोहा में चालू 44 प्रमुख मार्गों के कार्यो के लिये 193 करोड़ 15 लाख 34 हजार की धनराशि अवमुक्त की कई है। जिनमें से जनपद के लिये निर्माण खंड द्वितीय द्वारा तैयार कराये जा रहे मझिया मार्ग के लिये 43.12 लाख रुपये मिले हैं। इस बजट से अधूरे काम पूरे कराये जायेंगे। मझिया मार्ग के लिये कुल 861.12 करोड़ का बजट जारी हो चुका है।

Adblock test (Why?)


दातागंज-मझिया मार्ग के लिये मिले 43.12 लाख - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...