Rechercher dans ce blog

Monday, June 7, 2021

अब 24 मीटर चौड़ा होगा सुग्रीव किला से राममंदिर तक मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अयोध्या। सुग्रीव किला से राममंदिर तक सीधा एक नया रास्ता प्रस्तावित है। पहले यह मार्ग 30 मीटर की चौड़ाई में बनना था, लेकिन सर्वे के बाद इस मार्ग के चौड़ीकरण का दायरा घटाकर 24 मीटर कर दिया गया है।
विज्ञापन

बताया गया कि जगह की कमी होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। 33.86 करोड़ से बनने वाला यह मार्ग करीब एक किलोमीटर लंबा होगा साथ ही साथ विभिन्न सुविधाओं से भी युक्त होगा।
सुग्रीव किला से होकर सीधे राममंदिर तक एक नया रास्ता बनाया जाना है। जिसको लेकर भी कवायद तेज हो चुकी है। नया मार्ग बनाने के लिए राह में आ रहे मंदिरों व भवनों के स्वामियों से तहसील प्रशासन की टीम वार्ता कर रही है।
वार्ता के बाद 30 मीटर चौड़ाई में प्रस्तावित नए मार्ग का दायरा घटाकर 24 मीटर कर दिया गया है। मुख्य मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए रामगुलेला के पीछे से होकर सीधे रामजन्मभूमि तक नया मार्ग बनाया जाएगा। जिस पर 33.86 करोड़ की लागत आएगी।
योजना के लिए धन स्वीकृत हो चुका है। राममंदिर तक बन रहे इस नए मार्ग पर भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। पैदल भक्तों के लिए फुटपाथ बनेगा।
पिंक स्टोन से पूरा मार्ग निर्मित किया जाएगा। भक्त एक मार्ग से राममंदिर में प्रवेश करेंगे तो निकलने के लिए दूसरी लेन होगी। इस मार्ग पर सिर्फ इलेक्ट्रिकल गाड़ियां ही संचालित होंगी। मार्ग पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा।
मार्ग पर जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था के साथ बैठने के लिए आधुनिक बेंच भी लगाई जाएंगी।
पूरा मार्ग पर भव्यता पूर्वक हरियाली की जाएगी। एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने बताया कि जल्द ही नए मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। रामलला के दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास होगा।

Adblock test (Why?)


अब 24 मीटर चौड़ा होगा सुग्रीव किला से राममंदिर तक मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...