Rechercher dans ce blog

Thursday, June 10, 2021

पांगी-तीसा मार्ग बहाल होने पर लोगों को मिली राहत - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

पांगी (चंबा)। कबायली क्षेत्र पांगी के लोग आखिरकार छह माह बाद बर्फ की कैद से रिहा हो गए। जनजातीय क्षेत्र पांगी अत्यधिक बर्फबारी होने से छह माह तक पूरे देश-दुनिया से कट जाता है। ऐसे में कबायली क्षेत्र पांगी की 16 पंचायतों की करीब 20 हजार आबादी बर्फ में ही कैद होकर रह जाती है। नतीजतन, जिला मुख्यालय और आसपास में जुड़ना भी जिनके लिए असंभव हो जाता है।
विज्ञापन

जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए पांगीवासी को पांगी वाया साच पास तीसा-चंबा और पांगी- कुल्लू-मनाली-रोहतांग-चंबा और पांगी-जम्मू-किश्तवाड़-गुलाबगढ़ होकर चंबा पहुंचना पड़ता है। सर्दियों के दौरान तीनों तरफ से रास्ते बंद हो जाते हैं। इतना ही नहीं, तीनों ओर से पांगी-वाया साच पास-तीसा-चंबा के लिए सबसे नजदीक पड़ता है। इसके अलावा पांगी से जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए कुल्लू-मनाली से 30 घटें, पांगी से पांगी-जम्मू-किश्तवाड़-गुलाबगढ़-चंबा से भी 35 घंटे तो पांगी-वाया साच पास-तीसा-चंबा पहुंचने के लिए 10 से 12 घंटों का समय लगता है। लिहाजा, अब मार्ग के यातायात के लिए बहाल हो जाने से पांगी के लोगों ने राहत की ही सांस ली है।
अब लोगों को मरीजों को चंबा लाने, खरीदारी करने और अपने रिश्तेदारों से मिलने में भी आसानी हो जाएगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता देव राज भाटिया ने कहा कि पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत से ही पांगी वाया साच पास-तीसा-चंबा मार्ग यातायात के लिए बहाल हो पाया है। मशीनरी खराब होने से इसमें कुछ समय लगा अन्यथा जून माह के शुरू में ही मार्ग बहाल करने की योजना थी।

Adblock test (Why?)


पांगी-तीसा मार्ग बहाल होने पर लोगों को मिली राहत - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...