Rechercher dans ce blog

Thursday, June 10, 2021

चंबा-पांगी साचपास मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला - दैनिक जागरण

कृष्ण चंद राणा, पांगी

जनजातीय क्षेत्र पांगी से चंबा को जोड़ने वाले 14 हजार 500 फीट ऊंचे साचपास को लोक निर्माण विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। साचपास के खुलने से अब पांगी के लोगों को समय की बचत होगी, वहीं आर्थिक तौर पर भी राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों में वीर सिंह, प्रेम सिंह, कवाली राम, राकेश कुमार शाम चन्द, मुशनी राम, गौतम सिंह ध्यान सिंह, रोशन लाल, वीरेंद्र राज व धर्म चंद का कहना है कि साचपास मार्ग के बहाल हो जाने से उनकी काफी मुश्किलें कम हो गई हैं। मार्ग बंद होने से वाया जम्मू करना पड़ता है सफर

अक्टूबर महीने में साचपास मार्ग के बंद होने से लोगों को वाया जम्मू या अटल टनल रोहतांग से करीब सात सौ किलोमीटर का सफर कर 18 से बीस घंटे के बाद प्रदेश के अन्य जिलों सहित जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है, जबकि साचपास से 172 किलोमीटर का सफर सात से आठ घंटे में तय हो जाता है। मार्ग की बहाली में महेंद्र कुमार ठाकुर सहायक अभियंता, तेज सिंह ठाकुर कनिष्ठ अभियंता, घनश्याम के अलावा राम सिंह डोजर आपरेटर, लोभी राम और प्रेम सिंह पोकलेन आपरेटर, मिटोस, लबली और राहुल जेसीबी आपरेटर, सोहन सिंह, राम सिंह, देवी सिंह, त्रिलोक, किशन चंद, हरि सिंह, प्रेम सिंह, हरिकिशन, हेमराज, लक्ष्मी चंद और देवी सिंह बेलदार सुभाष ठाकुर, रतन चंद देवी सिंह और अमित चालक ने अहम भूमिका अदा की है। 17 गलेशियरों को काटने के साथ 67 किलोमीटर सड़क से हटाई बर्फ

मार्ग बहाली के दौरान 67 किलोमीटर सड़क से बर्फ और करीब 17 गलेशियरों को काटने में करीब तीन माह का समय लगा। काम शुरू करने के बाद दो तीन बार बर्फबारी के करण बहाल मार्ग से दोबारा बर्फ हटानी पड़ी। साचपास की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण तापमान शून्य से 15 से 20 डिग्री नीचे चला जाता है उस समय काम करना काफी कठिन होता है।

14500 फीट ऊंचे चंबा-पांगी साचपास मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। विकट परिस्थितियों के साथ शून्य डिग्री तापमान के बीच मार्ग बहाली में जुटे विभागीय कर्मियों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर लोगों को सौगात दी है।

देवराज भारती, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


चंबा-पांगी साचपास मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...