Rechercher dans ce blog

Sunday, June 13, 2021

पीपा पुल मार्ग से हटा चकरप्लेट, आवागमन मुश्किल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लालानगर। मानसूनी बारिश शुरू होते ही रामपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल मार्ग पर लगे चकरप्लेट को लोक निर्माण विभाग ने उखाड़ना शुरू कर दिया है। इससे पीपा पुल से सफर करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। इससे न सिर्फ पैदल यात्रियों को कीचड़ से सने मार्ग में फंसकर परेशानी उठानी पड़ रही है बल्कि साइकिल, बाइक, छोटे चार पहिया वाहन धंस जा रहे हैं। रामपुर घाट समेत कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुर-धनतुलसी घाट पर लगभग चार माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने पीपा का पुल बनाकर गंगा आर-पार होने वालों नि:शुल्क सुविधा दी थी। करीब 10 दिन पूर्व शुरू हुई मानसूनी बारिश के कारण पीपापुल पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए चकरप्लेट हटाने का काम लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। जबकि 30 जून से बरसात के मौसम में आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है। । एक्सईएन लोक निर्माण विभाग हीरामणि वर्मा ने बताया कि पुलों पर पूरी तरह से आवागमन बंद कराने के लिए 15 से 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। यदि बारिश ने पहले से ही गति पकड़ी तो 15 जून से ही आवागमन बंद होगा नहीं तो 30 जून से रोक लगा दी जाएगी।
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


पीपा पुल मार्ग से हटा चकरप्लेट, आवागमन मुश्किल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...