Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 9, 2021

गड्ढों में तब्दील हो गया है जमुड़ा-सैयदराजा संपर्क मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बरहनी विकास खंड के जमुड़ा गांव को सैयदराजा-चिल्हारी मार्ग से जोड़ने वाले करीब दो किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है। सड़क की गिट्टियां बिखर गई हैं। बारिश के दिनों में मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भरा होने के चलते ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिखरी गिट्टियों और गड्ढों के चलते अब तक दर्जनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई पहल नहीं हुई है।
विज्ञापन

सड़कों को अभियान चलाकर गड्ढामुक्त करने की घोषणा कागजों तक सिमट गई। जमुड़ा गांव को सैयदराजा-चिल्हारी मार्ग से जोड़ने के लिए बनाई गई सड़क बदहाल हो चुकी है। वर्षों पूर्व बना दो किमी लंबा यह मार्ग मरम्मत और रखरखाव के अभाव में एकदम जर्जर हो चुका है। मार्ग पर बिखरी गिट्टियों और गड्ढों में भरे पानी के चलते इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। लोग इन गिट्टियों और गड्ढों के चलते गिरकर अक्सर चोटिल होते रहते हैं। पूर्व ग्राम प्रधान रेनू सिंह, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, शिवकुमार मिश्रा शिवा, अनिल सिंह, प्रहलाद राम, राजेश सिंह, पंकज सिंह आदि का कहना है कि मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क के मरम्मत की मांग की है।

Adblock test (Why?)


गड्ढों में तब्दील हो गया है जमुड़ा-सैयदराजा संपर्क मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...