Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 9, 2021

गंगनहर पटरी नए कांवड मार्ग पर दो पुल का शुरू हुआ निर्माण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

गंगनहर पटरी नए कांवड़ मार्ग पर दो पुल का निर्माण शुरू
विज्ञापन

गाजियाबाद। गंगनहर पटरी पर नए कांवड़ मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 111.49 किमी लंबे नए कांवड़ मार्ग पर निर्माण से पहले पेड़ों को काटने और स्थानांतरित करने संबंधी पीडब्ल्यूडी, वन विभाग व सिंचाई विभाग का संयुक्त सर्वे हो चुका है। गाजियाबाद के 12.35 किमी लंबे सेक्शन में गंगनहर की दायीं पटरी पर नए कांवड़ मार्ग में प्रस्तावित दो पुल का निर्माण एजेंसी सेतु निगम ने काम शुरू कर दिया है। वहीं प्रस्तावित मार्ग में वन विभाग की नर्सरी दूसरी जगह स्थानांतरित होने के बाद ही दो लेन की सात मीटर की काली सड़क और उसके दोनों ओर ढाई मीटर पटरी का निर्माण शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट में शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ जारी किए जा चुके हैं। गंगनहर की पटरी पर 111.49 किमी लंबे नए कांवड़ मार्ग के निर्माण पर 628.74 करोड़ खर्च होने हैं। गाजियाबाद से मेरठ और मुजफ्फरनगर तक गंगनहर की दायीं पटरी पर प्रस्तावित नए कांवड़ मार्ग हादसों में कमी आने के साथ दिल्ली-मेरठ हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा। साथ ही लोगों को मार्ग पर जाम से भी निजात और बढ़ती दुर्घटनाओं पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
-----
कुल 10 पुल का होगा निर्माण, ट्रैफिक को मिलेगी रफ्तार :
नए कांवड़ मार्ग में गाजियाबाद में 12.35 किमी, मेरठ में 42.30 किमी और सबसे ज्यादा 56 किमी का क्षेत्र मुजफ्फरनगर क्षेत्र में आता है। गाजियाबाद में दो को मिलाकर पूरे मार्ग में 10 पुलों का निर्माण होगा। मार्ग पर यातायात को रफ्तार देने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर में एक रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। नए पुलों का निर्माण सेतु निगम की ओर से किया जाएगा।
-----
2022 मध्य तक पूरा होगा निर्माण, उत्तराखंड जाने वालों को राहत :
लोक निर्माण विभाग ने नए कांवड़ मार्ग का निर्माण पूरा करने के लिए 2022 जून तक की समयसीमा निर्धारित की है। मार्ग का निर्माण होने के बाद गाजियाबाद से मुजफ्फ रनगर और उत्तराखंड जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड जाने वाले लोगों को मोदीनगर और फिर मेरठ होकर जाने की जगह एक और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। दूसरी ओर इससे दिल्ली-मेरठ हाईवे पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। मोदीनगर और मुरादनगर में रोजाना सुबह-शाम लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात मिलेगी।
------
कोट...
गंगनहर पटरी पर नए कांवड़ मार्ग में जनपद के खंड में आने वाले मार्ग में दो पुलों का निर्माण सेतु निगम ने शुरू कर दिया है। मार्ग में आने वाली नर्सरी के स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरा होते ही निर्माण संबंधी प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। - मनीष वर्मा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

Adblock test (Why?)


गंगनहर पटरी नए कांवड मार्ग पर दो पुल का शुरू हुआ निर्माण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...