Rechercher dans ce blog

Monday, June 7, 2021

श्रृंगारहाट-रामजन्मभूमि मार्ग चौड़ीकरण की कवायद तेज - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अयोध्या। सहादतगंज-नयाघाट मुख्य मार्ग व शृंगारहाट-श्रीरामजन्मभूमि मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कवायद तेज हो गई है। रामजन्मभूमि जाने वाला मार्ग 13 मीटर चौड़ा होना है, जिसको लेकर विगत दिनों सर्वे भी किया जा चुका है। तहसील प्रशासन की टीम ने किए गए सर्वे का सोमवार को भौतिक सत्यापन किया।
विज्ञापन

अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। अनुमान है कि राममंदिर बनते ही अयोध्या में प्रतिदिन एक लाख से अधिक भक्त पहुंचेंगे। ऐसे में अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर भी विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। इसी के तहत रामनगरी के मुख्यमार्ग सहादतगंज-अयोध्या का व शृंगारहाट-रामजन्मभूमि मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है।
जिसको लेकर काम तेज हो चला है। तहसील प्रशासन की टीम ने पूर्व में किए गए सर्वे का सोमवार को भौतिक सत्यापन किया। दुकानदारों से लेकर दुकान मालिकों से एकत्र की गई जानकारी का सत्यापन किया गया। उधर व्यापारियों में चौड़ीकरण शुरू होने की आहट से हड़कंप मच गया है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है।
व्यापारी पंकज सर्राफ कहते हैं कि सिर्फ उजाड़ने की बात हो रही है, बसाने की बात पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। प्रशासन ने पूर्व में हुई वार्ता में आश्वस्त किया था कि विस्थापित करने से पहले व्यापारियों को उचित जगह पर पहले स्थापित किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर कोई भी कवायद होती नहीं दिख रही है।
व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्ता का कहना है कि दुकान के पीछे दुकान दिए जाने की हमारी मांग पर क्या निर्णय हुआ यह भी प्रशासनिक अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं। हमें कहां बसाने की योजना है, इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है। इस बाबत एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने कहा कि व्यापारियों को विस्थापित करने से पहले स्थापित किया जाएगा, गुमराह होने के बजाए कार्य में व्यापारी सहयोग करें।

Adblock test (Why?)


श्रृंगारहाट-रामजन्मभूमि मार्ग चौड़ीकरण की कवायद तेज - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...