Rechercher dans ce blog

Friday, June 4, 2021

गड्ढों में तबदील हुए मार्ग पर जलभराव, राहगीर परेशान - अमर उजाला

खतौली-शेखपुरा मार्ग खस्ता हाल। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

खतौली। कस्बे से रेलवे स्टेशन सहित कई गांवों को जोड़ने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। इसमें बने गड्ढों में जलभराव होने से राहगीर परेशान हैं। इस मार्ग के निर्माण के लिए 57 लाख रुपये की धनराशि शासन ने अवमुक्त कर दी है। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
विज्ञापन

कई दशक से जर्जर हालत में पहुंच चुके खतौली-शेखपुरा मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं था। इस मार्ग में गहरे गड्ढों के कारण हल्की बूंदाबांदी में ही जलभराव के बाद कीचड़ हो जाता है। यह मार्ग खतौली से शेखपुरा, रेलवे स्टेशन, अतरपुरा, शाहपुर, पिपलेहडा, फहीमखुर्द, जसौला, कढ़ली, मोचड़ी आदि गांवों को जोड़ता है। इस मार्ग का निर्माण कराने के लिए कई जन प्रतिनिधि से भी कई बार कहा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने खतौली विधायक विक्रम सैनी से इस मार्ग को सही कराने की मांग की। जिसके बाद शासन ने इस मार्ग को सही कराने के लिए 57 लाख रुपये मंजूर करते हुए धन अवमुक्त कराया था।
करीब तीन माह से लोक निर्माण विभाग में पैसा आया हुआ है। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी इस मार्ग के निर्माण को लेकर उदासीन बने हुए है। ग्रामीण यासीन अंसारी, हेमसिंह चौहान, समय सैनी, रविंद्र सिंह, डॉ ओमपाल सिंह का कहना है कि गन्ना पेराई सत्र के दौरान किसान अपने वाहन इसी मार्ग से लेकर जाते हैं। अब मिल बंद हैं, इसका निर्माण होना अब आसान है। लोक निर्माण विभाग के जेई उदयराज का कहना है कि विभाग द्वारा मार्ग निर्माण का टेंडर निकाला गया है। शीघ्र ही मार्ग का करीब 800 मीटर सीसी मार्ग तथा बाकी काली सड़क बनाई जाएगी। जल्द ही निर्माण पूर्ण करा दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


गड्ढों में तबदील हुए मार्ग पर जलभराव, राहगीर परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...