Rechercher dans ce blog

Thursday, June 17, 2021

थराली-डुंगरी-घाट मार्ग पांच दिनों से बंद - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मूसलाधार बारिश से सोल घाटी की लाइफ लाइन कहा जाने वाला थराली-डुंगरी-घाट मार्ग पांच दिनों से बंद है, जिससे 16 गांवों के ग्रामीणों को ब्लॉक और तहसील मुख्यालय तक की 20 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है।
विज्ञापन

थराली-डुंगरी-घाट मार्ग 14 जून को प्राणमती पुल और मैन गांव के पास 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया था। साथ ही कई स्थानों पर मलबा और पत्थर आने से भी यह मार्ग बंद है। हालांकि पीएमजीएसवाई की 2 जेसीबी सड़क खोलने में लगी हैं, लेकिन जिस रफ्तार से काम हो रहा है उससे सड़क खुलने में 4 से 5 दिन और लग सकते हैं। प्रधान संगठन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगंबर प्रसाद, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह ने कहा कि सड़क बंद होने से मैन, केड़ा, डुंगरी, रूईसांण, बूंगा, बुरसोल, रतगांव, कोलपुड़ी, गेरूड़, लेटाल, गोलाबांज, मानीला, मटेना आदि गांव का संपर्क कटा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क नहीं खोली गई तो क्षेत्र में खाद्यान्न संकट गहरा जाएगा। वहीं, तहसीलदार रवि शाह का कहना है कि विभाग को शीघ्र मार्ग खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

Adblock test (Why?)


थराली-डुंगरी-घाट मार्ग पांच दिनों से बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...