Rechercher dans ce blog

Thursday, June 17, 2021

एप्रोच मार्ग के लिए दो स्थान चिह्नित - अमर उजाला

ख़बर सुनें

क्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए कासिमाबाद में एप्रोच मार्ग के लिए जिलाधिकारी की तरफ से शासन को रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तहसीलदार ने रिपोर्ट तैयार कर उनको भेज दिया है। मालूम हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है। जब से इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है कासिमाबाद सहित आसपास के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि कासिमाबाद में चढ़ने के लिए कोई एप्रोच मार्ग नहीं बनाया जा रहा है। यहां के लोगों को एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए मरदह-मऊ मार्ग पर हैदरगंज के पास एप्रोच बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव गृह एवं कार्यपालक अधिकारी यूपीडा यहां जब-जब निरीक्षण में आए हैं। 12 जून को एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने आए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इसे काफी गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा किया था। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिए तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई थी। तहसीलदार विराग पांडेय ने बताया कि एप्रोच मार्ग के लिए कासिमाबाद में एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए दो जगह चिह्नित की गई है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है। अब लोगों में विश्वास जगा है कि उन्हें एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए एप्रोच मार्ग मिल सकता है।
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


एप्रोच मार्ग के लिए दो स्थान चिह्नित - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...