Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 9, 2021

यह तालाब नहीं, बिजनौर-भागुवाला संपर्क मार्ग है - दैनिक जागरण

बिजनौर, जेएनएन। इसे जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कहें या अधिकारियों की हिटलरशाही, कामराजपुर में बिजनौर भागुवाला मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। यह हालत तब हैं जब इस मार्ग पर दिनभर में सैकड़ों यात्री व व्यापारिक वाहन आवाजाही करते हैं। यह मार्ग मंडावली एनएच 74 संपर्क मार्ग हरिद्वार को जोड़ता है।

सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्गों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया था। निर्धारित अवधि गुजर जाने के बाद भी संपर्क मार्ग और मुख्य मार्ग गड्ढामुक्त नहीं हो पाए। हालत यह हैं कि लोगों को कई संपर्क मार्गों पर रोजाना दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। बिजनौर- भागुवाला मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। यहां ग्राम कामराजपुर में पूरा मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है। गहरे गड्ढों के कारण वाहनों का निकालना मुश्किल है। दिनभर गांव में जाम की स्थिति रहती है और कई लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन मार्ग की ओर से आंखें मूंदे हुए हैं। जर्जर भवनों को निष्प्रोज्य घोषित करें: डीएम

डीएम उमेश मिश्रा ने बुधवार को विकास भवन में हुई बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सरकारी जर्जर भवनों को निष्प्रोज्य घोषित करें। वहीं किसी भी अवस्था में जर्जर एवं सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील भवनों का उपयोग ना करें।

बीएसए को निर्देशित किया कि वह आपरेशन कायाकल्प के तहत होने वाले सभी कार्य धरातल पर कराने का काम करें। वहीं स्कूल भवन स्वच्छता और भव्यता का प्रतीक होना चाहिए। वह स्वयं निर्माण कार्याें का निरीक्षण करेंगे। यदि अनियमितता मिली तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जर्जर भवनों को तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से निष्प्रोज्य घोषित कराकर संबंधी भवन पर निष्प्रोज्य भवन अंकित करा दें। डीएम ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी, कि वह अपने-अपने कार्यालय में निरीक्षण कर कार्यरत अधिकारियों के पटल पर उनके नाम व पदनाम की नेमप्लेट लगवाने के साथ-साथ साफ-सफाई, अभिलेखों तथा फर्नीचर का रखरखाव की व्यवस्था कराए।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


यह तालाब नहीं, बिजनौर-भागुवाला संपर्क मार्ग है - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...