ख़बर सुनें
फतेहपुर। नउवाबाग से जयराम नगर तक सड़क बनने के कारण रोके गए यातायात को फिर से चालू कर दिया गया है। प्रशासन ने अपने आदेश को बदलते हुए अब 30 जून तक पहले की भांति वाहनों का आवागमन शुरू कराया है। ललौली-बिंदकी मार्ग पर जाम लगने के कारण यह नियम बदला गया है।
विज्ञापन
ललौली-बिंदकी मार्ग पर रोज 10 से 12 घंटे जाम लग रहा है। दो दिन पहले डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सतपाल अंतिल ने ललौली-बिंदकी मार्ग का निरीक्षण किया था। यहां जाम को देखकर प्रशासन ने अपने आदेश को बदल दिया है।
अब 30 जून तक वाहन फतेहपुर-बहुआ मार्ग से होकर नउवाबाग पहुंचेंगे। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून से मौरंग घाट भी बंद हो जाएंगे। अभी मौरंग ढुलाई के कारण सड़क पर ट्रैफिक अधिक है। 30 जून के बाद लोड कम हो जाएगा, तब जयरामनगर-नउवाबाग मार्ग पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
ललौली-बिंदकी मार्ग पर रोज 10 से 12 घंटे जाम लग रहा है। दो दिन पहले डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सतपाल अंतिल ने ललौली-बिंदकी मार्ग का निरीक्षण किया था। यहां जाम को देखकर प्रशासन ने अपने आदेश को बदल दिया है।
अब 30 जून तक वाहन फतेहपुर-बहुआ मार्ग से होकर नउवाबाग पहुंचेंगे। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून से मौरंग घाट भी बंद हो जाएंगे। अभी मौरंग ढुलाई के कारण सड़क पर ट्रैफिक अधिक है। 30 जून के बाद लोड कम हो जाएगा, तब जयरामनगर-नउवाबाग मार्ग पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
पहले की तरह नउवाबाग-राधानगर मार्ग पर चलेंगे वाहन... - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment