Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 9, 2021

पहले की तरह नउवाबाग-राधानगर मार्ग पर चलेंगे वाहन... - अमर उजाला

ख़बर सुनें

फतेहपुर। नउवाबाग से जयराम नगर तक सड़क बनने के कारण रोके गए यातायात को फिर से चालू कर दिया गया है। प्रशासन ने अपने आदेश को बदलते हुए अब 30 जून तक पहले की भांति वाहनों का आवागमन शुरू कराया है। ललौली-बिंदकी मार्ग पर जाम लगने के कारण यह नियम बदला गया है।
विज्ञापन

ललौली-बिंदकी मार्ग पर रोज 10 से 12 घंटे जाम लग रहा है। दो दिन पहले डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सतपाल अंतिल ने ललौली-बिंदकी मार्ग का निरीक्षण किया था। यहां जाम को देखकर प्रशासन ने अपने आदेश को बदल दिया है।
अब 30 जून तक वाहन फतेहपुर-बहुआ मार्ग से होकर नउवाबाग पहुंचेंगे। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून से मौरंग घाट भी बंद हो जाएंगे। अभी मौरंग ढुलाई के कारण सड़क पर ट्रैफिक अधिक है। 30 जून के बाद लोड कम हो जाएगा, तब जयरामनगर-नउवाबाग मार्ग पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


पहले की तरह नउवाबाग-राधानगर मार्ग पर चलेंगे वाहन... - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...