नगर निगम प्रशासन द्वारा रंगजी मंदिर एवं गोपीनाथ बाजार क्षेत्र की जलभराव की समस्या के निदान के लिए कात्यायनी मंदिर परिसर से गुजर रहे नाले का स्थाई समाधान न होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 10 हार्स पावर का पम्प लगाए जाने की व्यवस्था की है। मानसून से पूर्व यहां पम्प स्थापित कर लिया जाएगा।
बता दें कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा वर्षों पूर्व कात्यायनी देवी मंदिर के खेत से होकर बनाए गए नाले को खुलाया जिसे मंदिर प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया था। इस कारण बरसात के दिनों में रंगजी मंदिर मार्केट, गोपीनाथ बाजार, पत्थरपुरा क्षेत्र में जलभराव की समस्या रहती थी। नगर आयुक्त द्वारा बंद पड़े नाले को खुलवाए जाने से पिछले साल यहां जलभराव नहीं हुआ। लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा नगर निगम द्वारा नाले खुलाए जाने के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटाया और नाले पर दीवार लगाने के आदेश दे दिए। तभी से नाला एक बार फिर से बंद कर दिया गया है।
टटिया स्थान मार्ग पर नहीं होगा जलभराव - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment