Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 20, 2021

जंपुर- सुल्तानपुर पट्टी मार्ग के लिए स्वीकृत हुआ 23 करोड़ का बजट - अमर उजाला

पृर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल। - फोटो : KASHIPUR

ख़बर सुनें

जसपुर- सुल्तानपुर पट्टी मार्ग के लिए 23 करोड़ का बजट स्वीकृत
विज्ञापन

जसपुर। जसपुर-सुल्तानपुर पट्टी मार्ग का पुनर्निर्माण 23,5 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। मंगलवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जसपुर काशीपुर बाईपास मार्ग का निर्माण लगभग पूरा होने की कगार पर है। इसके साथ ही जसपुर-काशीपुर नगरीय मार्ग को एनएचएआई ने राज्य सरकार को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस मार्ग के निर्माण के लिए एनएचएआई ने लगभग साढ़े 23,5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है जिससे फीका नदी पुल से शिवराजपुर पट्टी और ग्राम कुंडा से सरवरखेड़ा तक के मार्ग का लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण होगा। सरवरखेड़ा से सुल्तानपुर पट्टी मार्ग का निर्माण लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से होगा। सिंघल ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जसपुर से सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए पत्र सौंपा था। उन्होंने मार्ग निर्माण के लिए बजट स्वीकृत होने पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है। वार्ता में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, सुधीर विश्नोई, राजकुमार गुम्बर, विनीत चौहान, तरुण गहलोत, डॉ सुदेश, विनोद प्रजापति आदि मौजूद रहे।
फोटो। 20 केएसपी 02पी- पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल

Adblock test (Why?)


जंपुर- सुल्तानपुर पट्टी मार्ग के लिए स्वीकृत हुआ 23 करोड़ का बजट - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...