Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 28, 2021

भूस्खलन से चौथे दिन भी बंद रहा बनी-डग्गर मार्ग - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, बनी : ब्लाक डुग्गन की 25 हजार आबादी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहा मंगलवार को चौथे दिन भी बनी-डग्गर सड़क मार्ग नाथी मोड में यातायात के लिए बंद रहा। लोगों को करीब 5 से 10 किलोमीटर पैदल सफर करके बनी आना पड़ा। दूसरी तरफ से छोटे वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं।

पीएमजीएसवाई विभाग ने मंगलवार को मार्ग खोलने का प्रयत्न किया। वहा पर मशीनें भी भेजीं, पहाड़ियों से भूस्खलन ने मशीन को मार्ग साफ करने से रोक दिया और मशीनें दूसरी तरफ खड़ी रहीं। सरपंच धनी राम, विजय कुमार, अमीर चंद ने माग की है कि मार्ग को जल्द खोला जाए। पीएमजीएसवाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ज्योति प्रसाद का कहना है कि मार्ग को साफ करने के लिए पूरे प्रयत्न किए जा रहे हैं, लेकिन ऊपर से आ रहे भूस्खलन के कारण समस्या आ रही है। जैसे ही भूस्खलन बंद होता है, मार्ग को खोल दिया जाएगा। संवाद सहयोगी बनी ब्लॉक डुग्गन की 25 हजार जनसंख्या की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही यहा आज चौथे दिन भी बनी डग्गर सड़क मार्ग नाथी मोड में यातायात के लिए बंद रहा तो लोगों को करीब 5 से 10 किलोमीटर पैदल सफर करके लोगों को बनी में आना पड़ा दूसरी तरफ से छोटे बहन चालक भी परेशान हो रहे हैं हालाकि पीएमजीएसवाई विभाग ने मंगलवार को मार्ग खुलने का प्रयत्न किया और वहा पर मशीनें भी भेजी लेकिन ऊपर से आ रहा भूस्खलन ने मशीन को मार्ग साफ करने से रोक दिया और मशीनें दूसरी तरफ खड़ी रहे सरपंच धनी राम, विजय कुमार ,अमीर चंद ने माग की है कि मार्गो को जल्द खोला जाए । इस संबंध में पीएमजीएसवाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ज्योति प्रसाद का कहना है कि मार्ग को साफ करने के लिए पूरे प्रयत्न किए जा रहे हैं लेकिन ऊपर से आ रहे भूस्खलन के कारण समस्या आ रही है जेसे ही भूस्खलन बंद होता है मार्ग को खोल दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


भूस्खलन से चौथे दिन भी बंद रहा बनी-डग्गर मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...